अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सेंट्रल जेल में भी धूमधाम से मनी ईद

150 कैदियों ने रखे पूरे रोजे

* कल जेल में ही अदा हुई ईद की नमाज
* शीरखुरमा बांटकर दी गई मुबारकबाद
अमरावती/दि.1- स्थानीय मध्यवर्ती कारागार में विविध कारणों के चलते बंद रहनेवाले सजायाप्ता व विचाराधिन कैदियों में से मुस्लिम समुदाय से वास्ता रखनेवाले कैदियों द्वारा विगत 2 मार्च से शुरु हुए माहे रमजान के दौरान रोजे रखे जा रहे थे. जिनके लिए जेल प्रशासन द्वारा सहरी व इफ्तार हेतु विशेष प्रबंध किए गए थे. वहीं कल अमरावती जेल प्रशासन द्वारा मुस्लिम समुदाय से वास्ता रखनेवाले कैदियों के लिए ईद की नमाज का भी विशेष प्रबंध किया गया था. जहां पर लगभग 150 से 200 कैदियों द्वारा ईद की नमाज अदा करने के साथ ही एक-दूसरे को रमजान ईद की मुबारकबाद दी गई. इस समय जेल के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी कैदियों को ईद की मुबारकबाद देते हुए जेल की रसोई में बनाए गए शीरखुरमा से उनका मुंह मीठा करवाया.
बता दें कि, अमरावती के मध्यवर्ती कारागार में इस समय मुस्लिम समुदाय से वास्ता रखनेवाले 150 से 200 कैदी है. जिनमें न्यायिक बंदी व सजायाप्ता कैदियों का समावेश है. इन सभी कैदियों द्वारा विगत माह शनिवार 1 मार्च की शाम माहे रमजान का चांद नजर आने के बाद तराबीह की नमाज अदा की गई थी. जिसके बाद शनिवार की मध्यरात्रि सहरी कर रविवार 2 मार्च को रमजान का पहला रोजा रखा गया था. ऐसे में जेल प्रशासन ने इन कैदियों के सहरी और इफ्तार के लिए विशेष प्रबंध किए थे. रोजा रखने वाले कैदियों को अलग बैरेक में रखकर सहरी और इफ्तार की सामग्री के साथ उनके लिए नमाज पढ़ने की व्यवस्था की गई थी. इन कैदियों में से अधिकांश ने रमजान माह के दौरान पूरे रोजे रखे. जिसके चलते जेल प्रशासन द्वारा इन कैदियों के लिए सहरी व इफ्तार हेतु सुबह और शाम के वक्त दोनों समय उन्हें फल, दूध, मिठाई, सूखा मेवा, खजूर व अल्पाहार उपलब्ध कराए गए. जिसके तहत उन्हें तड़के 3 बजे सहरी में दूध, पोहा, चाय के साथ भोजन दिया जाता था, जबकि शाम को इफ्तार के लिए खजूर, केला आजि फलाहार के साथ भोजन दिया जाता था. वहीं माहे रमजान के पूरा हो जाने पर कल सोमवार 31 मार्च को जब पूरे देशभर में मुस्लिम समाजबंधुओं द्वारा ईद का पर्व बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा था, तब अमरावती मध्यवर्ती कारागार प्रशासन द्वारा भी अपने कैदियों के लिए ईद का पर्व मनाने हेतु विशेष प्रबंध किए गए थे. जिसके चलते अमरावती सेंट्रल जेल में बंद रहनेवाले मुस्लिम कैदियों ने जेल के भीतर ही ईद की नमाज अदा की और एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. साथ ही जेल प्रशासन द्वारा सभी कैदियों के लिए शीरखुरमा का इंतजाम करते हुए सभी का मुंह मीठा कराया गया.

Back to top button