अमरावती/ दि.25– विवाह की बारात जाते समय आरोपियों को कुछ लोगों ने आगे जाने से मना किया. जिसके कारण बारात पर पथराव किया. कुछ लोगों ने घरों पर पत्थर फेंके. जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया. इसपर फे्रजरपुरा पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ दंगा करने का अपराध दर्ज किया. पुलिस ने इस मामले में पहले तीन और आज पांच ऐेसे कुल अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
भगवान रामदास सरवरे (42), अमोल लखन बेनीवाल, एक नाबालिग (तीनों, परिहारपुरा, वडाली) इन तीनों आरोपियों को घटना के दिन शनिवार को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में पुलिस ने आज रमाकांत कुंजन नायकवाड (41), विजय उर्फ गुड्डी धुर्वा नायकवाड (30), हिरालाल प्रेम शेरवाने (28), लवकुश धुर्वा नायकवाड (35), गुलाब प्रेम शेरवाने (25, सभी परिहारपुरा, वडाली) को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार वडाली के परिहारपुरा परिसर में विवाह समारोह आयोजित किया गया था. इस समय दुल्हे के ओर के लोगों ने बाजे-गाजे के साथ दुल्हे की बारात निकली. रात 10 बजे कुछ लोगों को जल्दी आगे जाना था. इस वजह से बारातियों ने उन्हें फटकारा. इसके बाद बारात आगे निकल गई. कुछ देर बाद बडी संख्या में कुछ लोग वहां आये और नारेबाजी करते हुए कुछ घरों पर पथराव किया. जिससे तनाव की स्थिति निर्माण हो गई. पथराव में एक व्यक्ति घायल हो गया. वक्त रहते पुलिस ने स्थिति पर काबु पाया, जिससे तनाव खत्म हुआ. इस घटना के बाद रात 1 बजे पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने मौेके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. स्थिति न बिगडने पाये इसके कारण परिसर में पुलिस का तगडा बंदोबस्त लगाया गया था. इस मामले में पुलिस ने अब तक आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बकाया आरोपियों की तलाश शुरु है.