अमरावतीमहाराष्ट्र

रामपुरी कैम्प परिसर में लगाए गए आठ सीसीटीवी कैमरे

सिंधु ब्रिगेड सामाजिक संघ ने किया उद्घाटन

* सुरक्षा की दृष्टि से लिया निर्णय
अमरावती/दि.22-सुरक्षा की दृष्टि से सिंधु ब्रिगेड सामाजिक संघ ने रामपुरी कैम्प परिसर में आठ सीसीटीवी कैमरे लगाए. सिंधु ब्रिगेड ने सीसीटीवी कैमरे लगाने का मानस किया है. इस पर अमल करते हुए रविवार की शाम के.एल.कॉलेज से रामपुरी कैम्प परिसर तक सीसीटीवी कैमरे का उद्घाटन विकया गया. बीते कई वर्षों से आशीष लुल्ला व मित्र परिवार ने रामपुरी, कृष्णा नगर परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने का मानस किया था. इस विषय में कई बार समाजबंधुओं के साथ बैठकें भी हुई. फिर एक ब्ल्यू प्रिंट बनाया गया कि 165 सीसीटीवी कैमरे लगेंगे और प्रत्येक घर से 500 रुपए चंदे के तौर पर लिये जाएंगे. करीबन 17 से 20 लाख का पूरा खर्च इस नियोजन पर लगेगा. परंतु कुछ समाज विरोध लोग इसमें दिक्कत निर्माण कर रहे थे. उसके बाद शहर में बढते अपराध को देखते हुए एक जिम्मेदार नागरिकता के तौर पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया. सिंधु ब्रिगेड सामाजिक संघ की ओर से आठ सोलर सीसीटीवी कैमरा मुख्य रोड पर लगाकर शुरुआत की गई है. और इस मुहिम को गति दी गई. सीसीटीवी कैमरे लगाने वाले कमल उदासी व उसमें लगने वाले सिमकार्ड जो वोडाफोन/इंडिया कंपनी के है, वह अमित बेडारकर ने उपलब्ध कराए. सात सोलर कैमरे मेन रोड पर लगाए गए और एक विशेष कैमरा शिव मंदिर, रामपुरी कैम्प के बाहर भी लगाया है.

Related Articles

Back to top button