* वर्तमान में 16 सिटी बस सेवा शुरु
अमरावती/दि.31-शहर में हाल ही में हुए हादसे बाद सीपी रेड्डी ने सभी सिटी बसों की फिटनेस जांच करने के आदेश दिए थे. इसकी वजह से कुछ दिनों के लिए शहर की सिटी बस सेवा बंद थी. आरटीओ ने जैसे-जैसे फिटनेस जांच की वैसे-वैसे सिटी बसें ऑन रोड होती गई. मंगलवार को और भी आठ बसों की फिटनेस जांच पूर्ण होने के बाद इन्हें भी ऑन रोड शुरु किया गया. फिलहाल शहर में कुल 16 सिटी बस अपनी सेवाएं दे रही है. शनिवार तक और भी 6 बसें सेवाएं देना शुरु कर देंगी. इस तरह सभी 22 बसें नियमित तौरपर शहर में चलने लगेंगी.
सभी सिटी बसें शुरु हो जाने से ऑटोचालकों द्वारा यात्रियों से की जा रही लूट से यात्रियों को राहत मिल गई है. मनपा ने सिटी बस सेवा का ठेका महेश साहू को दिया है. महेश साहू के अनुसार उनके पास 25 सिटी बसें है और उनमें से 18 बसें सडकों पर दौड रही थी. इस बीच अमरावती बस स्टैंड परिसर में सायंस्कोर मैदान के सामने 14 जुलाई को एमएच-27 9952 नंबर की तेज रफ्तार सिटी बस के अचानक एयरब्रेक फेल होने के कारण हुए हादसे में 9 वर्षीय प्रीतम गोविंद निर्मले की मृत्यु हो गई थी. इस हादसे में प्रीतम की चचेरी बहन वैष्णवी संजय निर्मले (12), दादी नर्मदा निर्मले (60) सभी शिरजगांव कसबा निवासी घायल हो गए थे. प्रीतम की मौत के बाद सीपी रेड्डी ने जब तक आरटीओ सिटी बस की फिटनेस जांच और दस्तावेजों की जांच नहीं कर लेता तब तक एकभी सिटी बस को सडक पर नहीं चलने देने के आदेश जारी कर दिए थी. इसके चलते 15 जुलाई से शहर की सिटी बस सेवा बंद पडने से नागरिकों को परेशानी का सामना करना पडा. जिन बसों की फिटनेस जांच हुई, उन्हें ऑन रोड किया गया. सोमवार 29 जुलाई तक शहर की सडकों पर आठ सिटी बसें अपनी सेवाएं दे रही थी, कल से और भी आठ बसों क जांच पूरी होने के बाद अब कुल 16 सिटी बसें सडक पर अपनी सेवाएं दे रही है. शनिवार तक 6 और सिटी बसें नागरिकों क सेवा में शुरु होगी.