अमरावती

आठ कोरोना संक्रमितों की मौत

मृतकों का आंकड़ा पहुंचा २३९ पर

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२२ – शहर सहित संपूर्ण जिले में कोरोना का कहर बढ़ते ही जा रहा है. जिला और पुलिस प्रशासन की ओर से सख्त कदम भी उठाए जा रहे है. बावजूद इसके कोरोना की रफ्तार पर बे्रक नहीं लग पा रहा है. सोमवार को २२५ कुल संक्रमित पाए गए. वहीं आठ कोरोना संक्रमितों की मौत होने की भी जानकारी मिली है. जिससे जिले में कोरोना संक्रमण से मरनेवालों का आंकडा २३९ तक पहुंच गया है.
यहां बता दें कि कोरोना ने संपूर्ण जिले में अपनी पकड़ को मजबूत कर लिया है. इसके लिए स्वयं बेफिकर हो चुके लोग ही जिम्मेदार है. कोरोना से सुरक्षित रहनेवाले के लिए सरकार की ओर से जो गाइडलाईन घोषित की गई है. उस गाइडलाईन का कड़ाई से पालन होते हुए नहीं दिखाई दे रहा है. जिसके चलते कोरोना की रफ्तार कम नहीं हो रही है. यहीं नहीं तो कोरोना से मरनेवालों का आंकडा भी अब २५० की दहलीज पर पहुंचने की कगार पर आ गया है. सोमवार को ८ कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. जिससे यह आंकडा २३९ पर पहुंच गया है. सोमवार को जिन आठ कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई उनमें बडनेरा, अचलपुर, अंजनगांवसुर्जी, चांदूरबाजार, करजगांव, तलेगांव दशासर, सिंधूनगर अंबिका नगर अमरावती और नांदगांव खंडेश्वर तहसील के कोहला गांव के व्यक्तियों का समावेश है.

Related Articles

Back to top button