अमरावतीमहाराष्ट्र

धामनगांव में धूमधाम से मनाया आठ दिवसीय महेश नवमी उत्सव

भव्य शोभायात्रा, विविध झांकियों ने शहर वासियों को मोहा

* 51 दाताओं ने किया रक्तदान
* माहेश्वरी हितकारक संघ का आयोजन
धामणगांव रेलवे/दि.18-माहेश्वरी समाज का वंशोत्पती दिवस महेश नवमी के उपलक्ष्य में माहेश्वरी हितकारक संघ एवं माहेश्वरी परिवार द्वारा आठ दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. स्थानीय माहेश्वरी भवन में आयोजित आठ दिवसीय महेश नवमी का शुभारंभ शनिवार 8 जून को को शाम 5 बजे खत्री जिन में माहेश्वरी नवयुवक मंडल द्वारा माहेश्वरी प्रीमियर लीग प्रतियोगिता का आयोजन कर किया गया. यह प्रतियोगिता 8 एवं 9 जून को आयोजित की गई थी. साथ ही माहेश्वरी महिला मंडल, तहसील महिला संघठन तथा बहुबेटी मंडल द्वारा शाम 6 बजे साड़ी वॉकथॉल रैली निकाली गयी तथा मंगलवार 11 जून को ‘जी लो अपनी जिंदगी’ के तहत 24 घण्टे महिलाएं माहेश्वरी भवन में रुक कर विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया. बुधवार 12 जून को माहेश्वरी हितकारक संघ द्वारा भव्य रक्तदान शिविर तथा हैल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया, इसमें 2 दंपति के साथ 51 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. इसी तरह गुरुवार 13 जून को धामणगांव तहसील माहेश्वरी संघटन द्वारा श्री गोरक्षण संस्था में सुबह 7 बजे से 10 बजे तक भगवान शिव का अभिषेक, गौसेवा तथा 35 समाज बंधुओं का मातृपितृ पूजन एवं तुलादान किया गया.तथा दोपहर 4 बजे माहेश्वरी भवन में श्री रामायण पर प्रश्नावली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार निलय बूब, द्वितीय राधिका चांडक तथा तृतीय पुरस्कार पार्थ पनपालीया ने हासिल किया. शुक्रवार 14 जून को माहेश्वरी हितकारक संघ द्वारा सुबह 9 बजे ‘तेजस्विनी’ के अंर्तगत समाज मे ही विवाह का महत्व एवं पालकत्व इस विषय पर अमरावती निवासी अनिल राठी ने अपने विचार उपस्थित नवयुवतियों और महिलाओं के समक्ष रखे.तथा दोपहर 4 बजे तहसील संघटन द्वारा ‘मिलकर करे प्रयास’ इस विषय पर भुसावल के नीलेश झंवर का सामाजिक प्रबोधन पर कार्यक्रम हुआ. शनिवार 15 जून को सुबह 6 बजे तहसील संघठन द्वारा मोक्षधाम में स्वच्छता अभियान किया गया.तथा 9 बजे माहेश्वरी हितकारक संघ द्वारा माहेश्वरी भवन स्थित श्री महेश मंदिर में भगवान महेश का अभिषेक राघव मूंधड़ा एवं द्वारा साक्षी मूंधड़ा ने किया साथ ही माहेश्वरी भवन के हॉल में 42 समाज के दंपति द्वारा राजस्थान के लोहागर्ल स्थित पवित्र सूर्यकुंड के अमृतजल द्वारा सामुहिक रुद्राभिषेक किया गया.
* विविध झांकियां बनी आकर्षण का केंद्र
शनिवार 15 जून को शाम 6 बजे भगवान महेश की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में विविध झांकियां शहरवासियों के आकर्षण का केंद्र रही. इन झांकियों में राम की भूमिका में चहक मूंधड़ा, लक्ष्मण – दिव्या चांडक, सीता-ईशानी केला, हनुमान-सौमेश राठी बने, भगवान शिव- कनक भैय्या, माँ पार्वती-खुशी डागा, भगवान कृष्ण-दिया पनपालिया, राधारानी सिद्धी चांडक, भगवान विष्णु दिव्या राठी तथा माता लक्ष्मी बनी डॉली राठी, अर्धनारीश्वर पंखुड़ी पनपालीया बनी. शोभायात्रा में सभी समाज बंधु कतारबद्ध आगे बढ़ रहे थे. रात 8.30 बजे आरती एवं भोजन प्रसादी का समाज बंधुओं ने आनंद लिया.
* इन मान्यवरों की रही उपस्थिति
महेश नवमी के विशाल शोभायात्रा में माहेश्वरी हितकारक संघ के अध्यक्ष अनिल पनपालीया, उपाध्यक्ष राजेश झंवर, सचिव ऍड.राजेश चांडक, सहसचिव सतीश बूब, कोषाध्यक्ष किशोर पनपालीया, कार्यकारिणी सदस्य अशोक भंडारी, प्रदीप राठी, अनिल लाहोटी, किशोर मूंधड़ा, पवन चांडक, संतोष राठी, पंकज टावरी, महेंद्र तापडीया, कैलास राठी, विशाल गांधी, विशेष सहयोगी सदस्य राधेश्याम इंदाणी, रामेश्वर चांडक, माहेश्वरी भवन समिती के अध्यक्ष विजयप्रकाश भैया, उपाध्यक्ष ऍड रमेशचंद्र चांडक, माहेश्वरी नवयुवक मंडल के अध्यक्ष गौरव कोठारी, उपाध्यक्ष पीयूष मूंधड़ा, सचिव वंश मूंधड़ा, सहसचिव शुभम इंदाणी, कोषाध्यक्ष विजय लोहिया, सहकोषाध्यक्ष गौरव गंगन, प्रचारमंत्री पूर्वेश चांडक, क्रीडामंत्री स्वरूप राठी, सोशल मीडिया प्रमुख चेतन पनपालीया, कार्यकारिणी सदस्य अभिनव राठी, दक्ष मूंधड़ा,वरुण मूंधड़ा, संदेश पनपालिया, प्रतीक राठी, गोविंद भूतड़ा, प्रीतीश मूंधड़ा, हर्ष राठी, कृष्णा केला, नकुल मूंधड़ा, हिमांशु मूंधड़ा, नितिन गंगन विशेष सहयोगी सदस्य किशोर चांडक, रोहित इंदाणी, सलाहकार विशाल चांडक, अंकित भूतड़ा, धामणगांव तहसील माहेश्वरी संघठन के अध्यक्ष मुकेश राठी, उपाध्यक्ष सत्यनारायण मुंधडा, सचिव प्रेमकुमार टावरी, कोषाध्यक्ष घनश्याम चांडक, सहसचिव जगदीश पनपालिया, संघठन मंत्री विजय चांडक, प्रचारमंत्री योगेश आर.मुंधडा, कार्यकारिणी सदस्य हेमंत पेढीवाल, अनिल चांडक, सचिन राठी,किशोर टावरी,पवन राठी , धर्मेश गांधी, माहेश्वरी महिला मंडल अध्यक्ष सारिका राठी, उपाध्यक्ष सीमा मूंधड़ा, सपना मूंधड़ा, अर्चना गांधी, सचिव सुनीता मूंधड़ा, कोषाध्यक्ष चंचल मूंधड़ा, सहकोषाध्यक्ष पूजा राठी, सहसचिव दीपा पनपालीया, किरण पनपालीया, मधु राठी, वंदना टावरी, संघटन मंत्री कविता राठी, श्वेता इंदाणी, किरण पनपालीया, पदमा राठी, रेखा मूंधड़ा, पूनम इंदाणी, प्रचार मंत्री रूपा पनपालीया, शिला राठी, जयश्री मूंधड़ा, राखी राठी, सपना भट्टड, बबीता टावरी, क्रीड़ामंत्री सोनल राठी, सविता टावरी, कृष्णा भूतडा, सोनल पनपालीया, कार्यकारिणी सदस्य सपना राठी, शितल राठी, निर्मल भैय्या, आरती मूंधड़ा, छाया मूंधड़ा, आशा मूंधड़ा तथा सलाहकार प्रेमा राठी, जयश्री राठी, संगिता राठी, तहसील माहेश्वरी महिला संघठन की अध्यक्ष उषा राठी, उपाध्यक्ष पूनम मूंधड़ा, पूनम लाहोटी, प्रिया राठी, सचिव तिलोत्तमा मूंधड़ा, कोषाध्यक्ष अलका लोहिया, सहकोषाध्यक्ष उषा राठी, सहसचिव तोषिका राठी, निशा मूंधड़ा, राजश्री मूंधड़ा, मनोनीत सदस्य अनुराधा राठी, नम्रता पनपालीया, क्रीडामंत्री अनिता राठी, राखी राठी, प्रचारमंत्री सुषमा राठी, कीर्ती मूंधड़ा, संघठन मंत्री अर्चना मूंधड़ा, आशा भंडारी, भारती आसावा, कार्यकारिणी सदस्य ममता राठी, आरती लाहोटी, प्रिती गांधी, आरती पेढीवाल, दुर्गा मूंधड़ा, अर्चना राठी, चेतना मूंधड़ा, प्रिती मूंधड़ा, मोना राठी, रूपल पनपालीया सलाहकार सुषमा गांधी,माहेश्वरी बहू बेटी मंडल की अध्यक्ष पारुल चांडक, उपाध्यक्ष भैरवी गांधी, तेजस्विनी गंगन, सचिव मेघा पनपालीया, सहसचिव काजल चांडक,ईशानी केला, कोषाध्यक्ष ऐश्वर्या पनपालीया, सहकोषाध्यक्ष दिव्या भूतडा, रक्षा मुंधडा, संघटनमंत्री कोमल ईंदाणी, सलाहकार डॉ.रश्मी राठी, कोमल भंडारी, कार्यकारिणी सदस्य आरतीचांडक, साक्षी मुंदडा, सोनाली भंडारी, मोहिनी राठी, प्रियंका पनपालीया, भावना गंगन, रोशनी गंगन, प्राची राठी, श्रेयल मुंधडा,पूजा जाजू, वरिष्ठ नागरिक सभा के सचिव लक्ष्मीनारायण चांडक,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक मूंधड़ा,उपाध्यक्ष हरगोविंद मूंधड़ा, सहसचिव अनिल राठी, राधेश्याम पनपालीया, कोषाध्यक्ष सुरेश लोया, संघठनमंत्री दिलीप भंडारी, सदस्य ओमप्रकाश इंदाणी, सुरेश भंडारी, नंदकिशोर मूंधड़ा, नंदकिशोर चांडक, कमलकिशोर पनपालीया, प्रकाश पनपालीया, मूलचंद पनपालीया, कमल चांडक, उत्तमचंद राठी, डॉ दिनेश मूंधड़ा, शिव कोठारी, हरीशकुमार भट्टड़, श्यामसुंदर कलन्त्री, अशोक चांडक, हरीश राठी, राजेंद्र मूंधड़ा, ओमप्रकाश मूंधड़ा, नंदकिशोर राठी, सुरेश टावरी, डॉ.अशोक टावरी, राधेश्याम इंदाणी, मदनलाल राठी, रमेशचंद मूंधड़ा, पन्नालाल गंगन, ओमप्रकाश राठी, दिलीप राठी, बद्रीनारायण राठी, युवराज राठी, हरीश भूतडा, लक्ष्मीनारायण पनपालीया, जेठमल तापडिया, चंपालाल चांडक, दिनेश मूंधड़ा, डॉ प्रकाश राठी, रमेश पनपापालिया, ओमप्रकाश मूंधड़ा, प्रकाश राठी, पृथ्वीराज चांडक, गोपाल इंदाणी,धामणगाव तहसील शिक्षण सहायता कोष के अध्यक्ष गोपाल मूंधड़ा, उपाध्यक्ष अनिल लाहोटी, सचिव जगदीश टावरी के साथ समाज बंधु बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button