ब्राह्मणपुरा के जुआ अड्डे से आठ जुआरी गिरफ्तार
शिराला में 75 हजार की देशी शराब पकडी
* पुलिस आयुक्त के विशेष दल की कार्रवाई
अमरावती/ दि.25– पुलिस आयुक्त के विशेष दल ने गुप्त सूचना के आधार पर नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र के ब्राह्मणपुरा में चल रहे जुआ अड्डे पर छापा मारकर आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से नगद, मोबाइल, जुए की सामग्री, ऐसे कुल 42 हजार 500 रुपए का माल बरामद किया. दूसरी कार्रवाई में वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र के शिराला रेलवे क्रासिंग के पास मोटरसाइकिल से देशी शराब ले जा रहे है संतोष गुगलमाने व गणेश झाकर्डे को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल समेत 74 हजार 400 रुपए कीमत की शराब बरामद कर ली. दोनों ही मामलों में आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित पुलिस थाने ेके हवाले किया.
पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के विशेष दल के सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश इंगले, सूरज चव्हाण, राजीक रायलीवाले, निखिल गेडाम, सुभाष पाटील, जहीर शेख, रणजित गावंडे, रोशन वर्हाडे की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र के शिराला रेलवे क्रासिंग के पास छापा मारा. इस समय आरोपी संतोष किसन गुगलमाने (30), गणेश संपतराव झाकर्डे (39, दोनों शिराला) अपनी बजाज पल्सर मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 27/सीई-7971 पर 14 हजार 400 रुपए कीमत की संतरा बॉबी देशी शराब के पांच बॉक्स ले जाते मिले. पुलिस ने मोटरसाइकिल समेत 74 हजार 400 रुपए का माल बरामद कर आगे की कार्रवाई के लिए वलगांव पुलिस के हवाले किया.
ऐसे ही दूसरी कार्रवाई में नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र के ब्राह्मणपुरा में चल रहे जुआ अड्डे पर पुलिस की टीम ने छापा मारा. यहां से पुलिस ने दिलीप काशीराव गोबाडे (50, ब्राह्मणपुरा, नांदगांव पेठ) को गिरफ्तार कर उसके पास से 1 हजार 720 रुपए नगद बरामद किये. इसी तरह शिक्षक कॉलोनी में मारे छापे में संदीप किसनराव अमृते (41, शिक्षक कॉलोनी), प्रशांत भाउराव वनवे (28, नांदुरा), अनंतराव व्यंकटराव गवली (55, ग्रामपंचायत नांदगांव) सुरेश देविदास वानखडे (35, सावर्डी), बंडू हरिचंद्र गजभिये (47, सावर्डी), रोशन भास्करराव मदनकर (27, अडगांव), रविंद्र भीमराव वानखडे(कठोरा), आशिष श्रीरावजी पांडे (35, अमरावती) को गिरफ्तार किया. उनके पास से 12 हजार 500 रुपए नगद, 30 हजार रुपए कीमत के दो मोबाइल, ऐसे कुल 42 हजार 500 रुपए का माल बरामद कर आगे की कार्रवाई के लिए नांदगांव पेठ पुलिस के हवाले किया.