अमरावती

आठ घंटे बिजली गुल, संतप्त नागरिकों ने की मध्यरात्रि को उपकेंद्र की तोडफोड

शहर के कांगे्रस नगर कार्यालय की घटना

अमरावती/दि.7- ग्रामीण इलाकों के साथ ही शहरी इलाको में भी बिजली की आंख मिचौली शुरु हो गई है. मंगलवार को अमरावती शहर के वडाली, कांग्रेसनगर इलाके में आठ घंटे बिजली आपूर्ति खंडित हो गई थी. इस कारण संतप्त नागरिकों ने देर रात 12 बजे के दौरान कांगे्रस नगर के महावितरण के उपकेंद्र कार्यालय में तोडफोड कर अपना रोष व्यक्त किया. करीबन सैकडों नागरिक इस उपकेंद्र पर पहुंच गए थे. शहर में महावितरण का परिमंडल कार्यालय है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से शहर की बिजली आपूर्ति बार-बार खंडित होने का प्रमाण बढा है. एक तरफ सूरज आग उगल रहा है. गर्मी के कारण नागरिक परेशान है. दोपहर के समय भी शहर के कुछ इलाकों की बिजली खंडित हो गई थी. कांग्रेस नगर उपकेंद्र कार्यालय अंतर्गत शाम 5 बजे से बिजली आपूर्ति खंडित थी. इस कारण वडाली, गजानन नगर, चपराशीपुरा, सुंदरलाल चौक, राहुल नगर, आशियाना क्लब, ईटभट्ठी परिसर, त्रिवेणी कॉलोनी, कैम्प परिसर के नागरिकों जब महावितरण के उपकेंद्र कार्यालय पहुंचे और वहां कोई भी उपस्थित न रहने से संतप्त नागरिकों ने वहां रखे मीटर की फेंकफाक कर तोडफोड की. घटना की जानकारी मिलते ही फ्रेजपुरा पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल पहुंच गया. संतप्त भीड को शांत कर कार्यालय परिसर से खदेड दिया. इस घटना के बाद देर रात 1.30 बजे विद्युत आपूर्ति सुचारु हुई.

Related Articles

Back to top button