अमरावती / प्रतिनिधि दि.27 – कोरोना संसर्ग के चलते शुक्रवार को 8 लोगों की मौत हुई है तथा 754 पॉजिटीव पाये गए है. 1983 सैम्पल की जांच से यह संख्या सामने आयी है. जिले में अब संक्रमितों की संख्या कुल 33 हजार 585 हुई है. राज्य में सर्वाधिक मरीजों की नोंद अमरावती जिले में होने की जानकारी स्वास्थ्य यंत्रणा ने दी है.
जिले में कोरोना उद्रेक ध्यान में रख उसपर नियंत्रण के लिए पालकमंत्री यशोमती ठाकुर, जिलाधिकारी शैलेश नवाल, निगमायुक्त प्रशांत रोडे समेत कुल मिलकार सभी यंत्रणा प्रयास कर रही है. कोरोना का प्रादुर्भाव रोकने के लिए प्रशासन की ओर से विविध उपाय किये जा रहे है. ऐसा रहते हुए संक्रमितों की संख्या काफी बढ रही है. कोरोना नियमों का पालन होने के लिए शहर में कोई भी अत्यावश्यक कारणों के बगैर अकारण घुमने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 8 बाधितों की मौत हुई. इसमें स्वस्तिक नगर के 70 वर्षीय पुरुष, विलास नगर के 57 वर्षीय पुरुष, बेलपुरा के 60 वर्षीय पुरुष, दर्यापुर के 63 वर्षीय पुरुष, महाजनपुरा के 60 वर्षीय पुरुष, व्दारका नगर परतवाडा के 53 वर्षीय महिला, अमरावती स्थित राष्ट्रसंत कॉलोनी के 28 वर्षीय व गजानन नगर निवासी 75 वर्षीय पुरुष का समावेश है. कुल मिलाकर 7 पुरुष व एक महिला की कोरोना से मौत हो गई. अब तक 495 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोडा है. शुक्रवार को कुल 754 पॉजिटीव पाये गए है. 594 मरीजों ने मरीज कोरोना का सामना कर घर लौटे है.गृह विलगीकरण में मनपा क्षेत्र में 3 हजार 357 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 1126 मरीज है. एक्टीव मरीजों की संख्या 4 हजार 732 है. कोरोनाग्रस्तों की संख्या बढने से रिकव्हरी रेट 84.44 प्रतिशत निचे गया है. डबलिंग रेट 105 दिनों पर आया है. मृत्यु दर अभी तक 1.47 प्रतिशत है. जिलेभर से कुल 2 लाख 20 हजार 489 सैम्पल की जांच हुई है.