शहर में आठ लोगों ने मांगी होम आयसोलेशन की अनुमति
निगमायुक्त ने सभी झोन के सहायक आयुक्तों को सौंपी जिम्मेदारी
प्रतिनिधि/दि.३
अमरावती – हाल ही में जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य महकमे एवं कोविड अस्पतालों पर कोरोना संक्रमितों की लगातार बढती संख्या को ध्यान में रखते हुए अलाक्षणिक व सौम्य लक्षण रहनेवाले कोरोना संक्रमित मरीजों को होम आयसोलेशन में रहने की अनुमति देने को लेकर एक आदेश जारी किया था. यह फैसला फिलहाल केवल अमरावती के मनपा क्षेत्र के लिए ही लागू है. जिसके चलते अमरावती मनपा क्षेत्र में रहनेवाले ८ लोगों ने कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद होम आयसोलेशन के तहत रहने की प्रशासन से अनुमति मांगी है. वहीं मनपा प्रशासन द्वारा इस संदर्भ में निर्णय लेने के पूरे अधिकार सभी झोन के सहायक आयुक्तों को दिये गये है. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए निगमायुक्त प्रशांत रोडे ने बताया कि, जिलाधीश कार्यालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों के तहत लक्षण विरहित तथा सौम्य लक्षण रहनेवाले जिन कोरोना संक्रमित मरीजों के घर में होम आयसोलेशन से संबंधित पर्याप्त व्यवस्था है, ऐसे मरीजोें को उनके घर पर ही होम आयसोलेशन के तहत रहने की और घर पर ही रहकर इलाज करवाने की अनुमति दी जा रही है. हालांकि इसके लिए संबंधितों को आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी और इस प्रक्रिया के बाद मनपा झोन के सहायक आयुक्त से अनुमति भी लेनी होगी. जिसके बाद होम आयसोलेशन के संदर्भ में इजाजत दी जायेगी.