अमरावती

बैग में आठ शर्ट, एक पर स्याही फेंकी तो दूसरी पहन लेत हूं : पालकमंत्री

कहा- अब स्याही का कोई डर नहीं

अमरावती/दि.21– राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री एवं जिले के पालकमंत्री चंद्रकांतदादा पाटील का शुक्रवार को अमरावती जिले में आगमन हुआ. यहां के शासकीय विश्रामगृह में उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, सुरक्षा इंतेजाम की इतनी आवश्यकता नहीं. जो होना है वह होकर ही रहता है. मुझ पर अब तक दो बार स्याही फेंकी गई. शर्ट पर स्याही फेंकने के बाद भी मैंने घंटे भर तक लोगों के ज्ञापन स्वीकारे है. स्याही फेंकने का अब डर नहीं लगता. अब मेरे पास बैग में आठ शर्ट रहते है. किसी ने यदि एक शर्ट पर स्याही फेंकी तो दूसरी पहन लेता हूं और तीसरे मिनट में काम शुरू कर देता हूं. उन्होंने यह भी कहा कि अब तक मेरे ऊपर दो बार स्याही फेंकी जा चुकी है, लेकिन मैंने तुरंत दोबारा काम शुरू कर दिया. अमरावती जिले के पालकमंत्री पद का पदभार संभालने के बाद वह पहली बार जिले का दौरा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि, मेरा संकल्प है कि मैं हर सप्ताह अमरावती आउंगा. यह मेरे ध्यान में आया है कि मेलघाट में बहुत बडी निधि उपलब्ध की जाती है, लेकिन उस पर अमल नहीं किया जाता.

इसलिए मैं मेलघाट जाऊंगा. मैं किसी भी चीज के लिए तैयार हूंहां, मेरे बैग में आठ शर्ट हैं, जब एक पर स्याही फेंकी जाती है तो दूसरी पहन लेता हूं और तीसरे मिनट में काम शुरू कर देता हूं. सोलापुर जिले के दौरे पर राज्य मंत्री चंद्रकांत पाटिल पर स्याही फेंकी गई और तुरंत दूसरी शर्ट पहन ली. भीम आर्मी ने उन पर स्याही फेंकी थी. उन्होंने राज्य सरकार की ठेका नीति के विरोध में स्याही फेंकी थी. इसके बाद अमरावती जिले के दौरे पर चंद्रकांत पटल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मुझे पता चला कि जिलाधिकारी कार्यालय परिसर छोटी-छोटी दुकानें बंद हैं. मैंने तुरंत कलेक्टर को इसकी जानकारी दी. जिलाधिकारी ने इस बात का ध्यान रखा कि कुछ भी न हो. लेकिन मैंने उनसे कहा कि कुछ नहीं हो रहा है. जो घटना होनी है वह होकर रहती है. अब तक दो बार स्याही फेंकने की घटना होने के बाद भी मैं तीसरे मिनट में तैयार होकर अपने काम के लिए निकल पडता हूं. चंद्रकांत पाटल ने कहा कि मेरा ध्यान सिर्फ पुणे पर ही नहीं बल्कि कोल्हापुर पर भी है. अभी मेरा कुछ काम नहीं ऐसा कहकर किसी को नहीं छोड़ा जा सकता, मुझे लगता है कि ऐसा करना सही है.

Related Articles

Back to top button