अमरावती

ब्रिजलाल बियाणी कॉलेज के आठ विद्यार्थी बीबीए में प्राविण्य सूची में

संस्था के पदाधिकारियों ने सभी विद्यार्थी व प्राध्यापकों को सराहा

अमरावती/दि.16 – स्थानीय ब्रिजलाल बियाणी विज्ञान महाविद्यालय के वाणिज्य एवं व्यवस्थापन विभाग के 8 विद्यार्थी ने प्राविण्य सूची में आए हैं. प्राचार्य डॉ. दीपक धोटे ने विद्यार्थी और सभी प्राध्यापकों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी मेहनत रंग लाई है.
विभाग प्रमुख डॉ. नीता होनराउ ने भी महाविद्यालय की इस उपलब्धी पर विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ‘चाह अगर जीत की हो तो रास्ते दुष्वार नहीं होते, मंजील खुद चलकर आती है, राहों के कांटो से सरोकार नहीं होते’ यह विद्यार्थियों की लगन और मेहनत का प्रतिफल है.कोरोना जैसी महामारी के बाद विद्यार्थियों ने लिखने तथा पढने में काफी मेहनत की है. उन्होंने डॉ. शैला निबजिया, डॉ. गिरीश डागा, प्रा. मिनल भुप्तानी, प्रा. पूजा मोहता आदि विभाग के प्राध्यापकों की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि इन प्राध्यापकों के मार्गदर्शन में महाविद्यालय को यह उपलब्धी प्राप्त हुई है. प्राविण्य सूची में व्यवस्थापन विभाग में प्रथम क्रमांक मोहिनी संजय रावत, द्बितीय देवांगी अजय मांडवीया, चतुर्थ गौरी सुभाष तायडे, छठवें स्थान पर मेघा सुनीलकुमार अग्रवाल, सातवें स्थान पर कीर्ति प्रवीण राठी, आठवें पर तेजस धर्मेंद्र दवे और दसवे स्थान पर संस्कार मनोहर निमकर व शांतनु विवेक देशपांडे रहे. संस्थाध्यक्ष अशोक राठी ने भी महाविद्यालय की इस सफलता पर विद्यार्थी तथा प्राध्यापकों की मेहनत को सराहा तथा उम्मीद जताई की भविष्य में भी महाविद्यालय इसी तरह विद्यार्थियों के विकास के लिए प्रयासरत रहेगा.

Related Articles

Back to top button