पोटे पाटिल अभियांत्रिकी के आठ छात्रों का कॉग्निजंट में चयन

अमरावती/दि.26-पी.आर. पोटे पाटील अभियांत्रिकी व व्यवस्थापन महाविद्यालय के आठ छात्रों का कॉग्निझंट इस बहुराष्ट्रीय आयटी कंपनी में चयन हुआ. इन छात्रों का चयन महाविद्यालय के लिए गर्व की बात है. महाविद्यालय के संगणक अभियांत्रिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलिकम्युनिकेशन आदि विविध संकाय के छात्रों का इसमें समावेश है. छात्रों ने अपने तकनीकी ज्ञान के साथ संवाद कौशल और समस्या हल करने की क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. महाविद्यालय के ट्रेनिंग अँड प्लेसमेंट सेल ने छात्रों को मार्गदर्शन किया. पी .आर. पोटे पाटिल एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संचालक डॉ पी.एम. खोडके, पी.आर. पोटे पाटील अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी. एम. जावांधिया, उपप्राचार्य डॉ. मो. झुहेर, कॉर्पोरेट रिलेशन डीन प्रा. मोनिका जैन, ट्रेनिंग अँड प्लेसमेंट ऑफिसर प्रा. प्रतीक भट्टड , संगणक विभाग के विभाग प्रमुख डॉ. विजय गडीचा, इलेक्ट्रॉनिक्स अँड टेलिकम्युनिकेशन विभाग के विभाग प्रमुख डॉ. उमेश होरे, संगणक विभाग प्लेसमेंट को-ऑर्डीनेटर प्रा. प्रतीक यावले, प्रा. योगेश शेलोकार, प्रा. दीपक धनवाणी, इलेक्ट्रॉनिक्स अँड टेलिकम्युनिकेशन विभाग के प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर प्रा. अनिकेत पावडे ने अभिनंदन कर अभिंनदन किया.