अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमरावती मंडी में सोयाबीन की आवक आठ हजार

चना और तुअर 100 बोरे भी नहीं

* किसानों के कृषि माल के भाव पिछले एक सप्ताह से स्थिर
अमरावती/ दि. 10 – वर्तमान में किसानों के कृषिमाल को अमरावती उपज मंडी में ज्यादा भआव न मिलने से माल की आवक कम हो गई है. भले ही सोयाबीन की आवक अच्छी रही तो भी तुअर और चने की आवक नाममात्र है. आज शुक्रवार 10 जनवरी को अमरावती उपज मंडी में सोयबीन की आवक 8 हजार बोरे के रीब रही. वहीं तुअर 70 बोरे और चना की आवक केवल 50 बोरे रही.
अमरावती कृषि उपज मंडी में पिछले एक सप्ताह से कृषिमाल के भाव स्थिर है. सोयाबीन की आवक हर दिन 8 से साढ़े 8 हजार बोरे हो रही है. वहीं तुअर और चने की आवक काफी कम है. फिलहाल जिले के किसान रबी सत्र में व्यस्त है. किसानों के खेतो में अनेक क्षेत्रो में फसल की कटाई जारी है. वहीं अनेक क्षेत्रो में फसल गेहूं, चना और तुअर की फसल कटाई के मुंहाने पर है. रबी सत्र का नया माल बाजार में आना भले ही अभी शुरू न हुआ हो, लेकिन किसान अपनी आवश्यकता के मुताबिक मंडी में अपना कृषि माल बेचने ला रहे है. वर्तमान में अमरावती मंडी में सोयाबीन की आवक 8 से साढ़े 8 हजार बोरे हो रही है. वहीं चना और तुअर की आवक काफी कम है. शुक्रवार को सोयाबीन की आवक 8 हजार बोरे के करीब थी. सोयाबीन के भाव 3600 रुपए से लेकर 4100 रुपए प्रति क्विंटल है. जबकि तुअर की आवक 70 क्विंटल थी. तुअर के वर्तमान में भाव 6500 रुपए से लेकर 7500 रुपए है. वहीं चने की आवक केवल 50 क्विंटल रही. चना प्रति क्विंटल 5500 से 6 हजार रुपए खरीदा जा रहा है. पिछले एक सप्तार से सोयाबीन सहित तुअर व चने के भाव स्थिर है.

* मंडी में नई तुअर आना शुरू
अमरावती कृषि उपज मंडी में नई तुअर आना पिछले 10-12 दिनों शुरू हो गई है. लेकिन आवक काफी कम है. वर्तमान में ठंड ज्यादा रहने से काटी गई तुअर की फसल पूरी तरह न सूखने से आवक काफी कम है. साथ ही अभी नया चना बाजार में नहीं पहुंचा है. दिपावली के समय का सोयाबी अभी मंडी हर दिन 8 से 10 हजार बोरे आ रहा है. आगामी माह से नया चना और तुअर की आवक बढ़ जाएगी. आज नई तुअर 7777 रुपए क्विंटल खरीदी गई.
गिरीश व रोहित अग्रवाल, खरीददार, उपज मंडी अमरावती.

Back to top button