अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

आठ बार विजयी विधायक भारसाकले को बनाएं मंत्री

विदर्भ के भाजपा पदाधिकारी और सभी की मांग

* दर्यापुर और अकोट के लोगोें को अपेक्षा
दर्यापुर/दि.30- दर्यापुर विधानसभा से लगातार 5 बार और पिछले तीन चुनाव से अकोट से विधानसभा में भारी बहुमत लेकर विजयी भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश भारसाकले पाटील को राज्य मंत्री मंडल में स्थान देने की मांग यहां के समस्त विदर्भ भाजपा पदाधिकारी व सामान्य कार्यकर्ता कर रहे हैं. दर्यापुर और अकोट की जनता की भी यही इच्छापेक्षा है कि भारसाकले को मंत्री पद मिलना ही चाहिए.
1990 से अजेय
प्रकाश पाटील भारसाकले 1990 से भाजपा और शिवसेना युति का प्रतिनिधित्व विधानसभा में कर रहे हैं. क्षेत्र के अत्यंत लोकप्रिय नेता है. 30-35 वर्षो का उनका प्रशासनिक अनुभव देखते और विकास कार्य की लगन के कारण भी बीजेपी ने उन्हें मंत्री पद देकर सम्मान देने की मांग यहां की जा रही है.
प्रलंबित विकास कामों को गति
अमरावती और अकोला जिले के साथ ही विदर्भ के प्रलंबित और वर्षो से जिन कामों की लगातार डिमांड उठ रही है, उन्हें पूरा करने के लिए प्रकाश पाटील भारसाकले लगातार फालोअप ले रहे हैं. कई प्रलंबित मुद्दे शासन दरबार में उठाकर भारसाकले ने उन्हें प्राथमिकता से पूर्ण करवाया है. कार्यकर्ताओं को विश्वास है कि लगातार 8 बार जनता के बीच से चुनकर सदन में जाने वाले प्रकाश पाटील भारसाकले को मंत्री बनाने का निर्णय भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेन्द्र फडणवीस, नितिन गडकरी, चंद्रशेखर बावनकुले, विनोद तावडे और उनके सहयोगी लेंगे. भारसाकले के मंत्री पद हेतु कार्यकर्ताओं में जोरदार उत्साह हैं.

Back to top button