अमरावतीमहाराष्ट्र

एक सप्ताह में आठ ट्रैक्टर, तीन ट्रक और जेसीबी जब्त

तिवसा तहसील प्रशासन की मुरुम और रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई

तिवसा /दि.18– तिवसा तहसील में पिछले अनेक दिनों से रेत तस्करों ने आतंक मचा रखा है. राजस्व विभाग ने मुरुम और रेती चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए एक सप्ताह में 8 ट्रैक्टर, 3 ट्रक और जेसीबी जब्त किया है.
प्रशासन द्वारा तिवसा तहसील के सभी अवैध रेती व्यवसाय बंद किये रहते तहसील के कुछ इलाकों में कुछ रेत माफिया रात के समय सैकडों ब्रास रेती का उत्खनन कर रहे है. इस बाबत अनेकों की शिकायत जिलाधिकारी को प्राप्त हुई थी. रेत तस्करों ने अब रात के अंधेरे में रेती चोरी का सिलसिला शुरु किया है. तहसीलदार डॉ. मयूर कलसे ने मिली शिकायत के आधार पर नायब तहसीलदार आशीष नागरे, राहुल निस्वादे, चरणसिंग दुलत, कासीम शेख के दल को कार्रवाई के निर्देश दिये थे. इस दल ने तिवसा शिवार में छापा मारकर अवैध मुरुम उत्खनन करते हुए जेसीबी और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. तहसील के एक तरफ नदी से अवैध रेती निकालना जारी है. दूसरी तरह ई-क्लास जमीन का उत्खनन कर मुरुम चोरी किया जा रहा है. इस कारण शासन का लाखों रुपए का राजस्व डूब रहा है. पिछले एक सप्ताह से राजस्व प्रशासन एक्शन मोड पर आने से अवैध गौण खनिज यातायात करने वालों में खलबली मची हुई है. एक सप्ताह में राजस्व प्रशासन द्वारा 8 ट्रैक्टर, 3 ट्रक और एक जेसीबी जब्त किया गया है. इस प्रकरण में संबंधित वाहन संचालक तथा उत्खनन करने वालों से लाखों रुपए का जुर्माना वसूल किया जाएगा. ऐसी सूत्रों की जानकारी है.

* वरिष्ठों के निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई
इस बाबत जिलाधिकारी कार्यालय को जानकारी देकर खुदाई काम की नापजोख की जाएगी. उसके मुताबिक जुर्माना वसूल किया जाएगा. रेत तस्कर व गौण खनिज का अवैध रुप से यातायात करने वालों पर रोक लगाने के लिए दल का गठन किया गया है.
– डॉ. मयूर कलसे,
तहसीलदार, तिवसा.

Back to top button