अमरावतीमुख्य समाचार

आठवें आरोपी शे. शहीम शे. फिरोज के घर पर पहुंची एनआईए

घर पर ताला देखकर वापिस लौटा जांच पथक

* अब तक पुलिस की पकड से बाहर है शे. शहीम
* कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए डाल रखी है अर्जी
* फिलहाल पूरा परिवार है अमरावती से लापता
अमरावती/दि.6– मेडिकल व्यवसायी उमेश कोल्हे हत्याकांड में सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा नामजद किया गया शे. शहीम शे. फिरोज नामक आठवां आरोपी अब तक पुलिस की पकड से बाहर है और उसने गिरफ्तारी से बचने हेतु स्थानीय अदालत में अपने वकीलों के जरिये अग्रिम जमानत हेतु याचिका डाल रखी है. वहीं दूसरी ओर कोतवाली पुलिस द्वारा पकडे गये सात आरोपियों की कस्टडी अपने पास लेने के बाद अब शे. शहीम शे. फिरोज की तलाश कोतवाली पुलिस के साथ-साथ एनआईए के दल द्वारा भी की जा रही है. इसी के तहत एनआईए के दल ने आज दोपहर 12 बजे शे. शहीम शे. फिरोज के अलकरीम नगर नंबर 2 स्थित घर पर दबीश दी. लेकिन इस घर पर ताला लगा हुआ था और वहां कोई भी नहीं था. ऐसे में इस बंद पडे घर का ताला खोलने अथवा तोडने को लेकर एनआईए का दल भी संभ्रम में दिखा. ऐसे में करीब आधे घंटे तक शे. शहीम शे. फिरोज के घर के सामने रूकने के बाद एनआईए का दल वहां से खाली हाथ ही वापिस लौट आया. हालांकि अब एनआईए के दल सहित कोतवाली पुलिस द्वारा शे. शहीम शे. फिरोज से जुडे लोगों और उसके छिपे होने के संभावित ठिकानों पर गोपनीय तरीके से अपनी नजर रखी जा रही है.

Related Articles

Back to top button