अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

एजाजुद्दीन नायलोन मांजे के साथ दबोचा

70 हजार का माल जब्त

अमरावती/ दि. 12-घातक चायना मांजा बेच रहे आरोपी एजाजुद्दीन सैफुद्दीन (45, हबीब नगर नं. 2) को पुलिस की अपराध शाखा टीम ने गत रात अब्दुल्ला हॉल ट्रांसपोर्ट नगर से बंदी बनाया. आरोपी के पास से 43 नग चायना मांजा चकरी बरामद की गई. उसकी बाइक और मोबाइल हैंडसेट सहित 70 हजार का माल जब्त करने का दावा पुलिस ने किया है.
यह कार्रवाई सहायक आयुक्त शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन में निरीक्षक गौरखनाथ जाधव, निरीक्षक सीमा दातालकर के नेतृत्व में सपोनी महेश इंगोले, संजय वानखडे, दीपक सुंदरकर, गजानन ढेवले, आस्तिक देशमुख, संदीप खंडारे, संग्राम भोजने, नईम बेग, मंगेश शिंदे, चेतन कराडे, चेतन शर्मा, योगेश पवार, राजीक रायलीवाले ने की.

* अकोला से भी पकडा चायना मांजा
फ्रेजरपुरा पुलिस की टीम ने अकोला जाकर मोनो और आल आउट कंपनी का चायना मांजा बेच रहे आरोपी विशाल संतोष वरोकार (23, मोठी उमरी) को दबोचा. आरोपी से 60 हजार का 60 चकरी माल जब्त किए जाने की जानकारी पुलिस ने दी. इससे पहले दस्तूर नगर में भी पुलिस ने एक आरोपी को चायना मांजा बेचते पकडा था. यह कार्रवाई सहायक आयुक्त कैलाश पुंडकर के मार्गदर्शन में थानेदार नीलेश करे, उप निरीक्षक राहुल महाजन, सुभाष पाटिल, शशिकांत गवई, सचिन बोरकर, सागर चव्हाण, जावेद पाटिल ने की ह््ै.

Back to top button