अमरावती

तक्षशीला कॉलेज में ‘एक मुठ्ठी अनाज’ उपक्रम

अमरावती/दि.9 – स्थानीय श्री दादासाहब गवई चेरिटेबल ट्रस्ट अंतर्गत संचालित तक्षशीला महाविद्यालय के सामाजिक शास्त्र विभाग तथा महिला शिकायत निवारण केंद्र व ब्लॉसम ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में विश्व महिला दिवस के अवसर पर ‘एक मुठ्ठी अनाज’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उल्लेखनीय है कि, यह कार्यक्रम तक्षशीला महाविद्यालय के सामाजिक शास्त्र विभाग अंतर्गत विगत 5 वर्षों से चलाया जा रहा है. इस वर्ष महिला दिवस का औचित्य साधकर संस्था के सचिव प्रा. पी. आर. एस. राव ने अपनी ओर से अनाज देकर इस उपक्रम का उद्घाटन किया. जिसके पश्चात अगले 7 दिनों तक गेहूं व चावल संकलित करने का काम चलता रहेगा.
इस कार्यक्रम की सफलता हेतु प्राचार्य डॉ. अंजनकुमार सहाय के मार्गदर्शन में प्रा. डॉ. अंजलि वाट, प्रा. प्रीतेश पाटिल, प्रा. सुनिता श्रीखंडे, प्रा. डॉ. प्रणाली पेठे, प्रा. डॉ. प्रवीण वानखडे, प्रा. मुंदे, प्रा. ममता कलमकर, प्रा. गणगणे, प्रा. ज्योति नवलकर, प्रा. रवींद्र तायडे व प्रा. रुपेश बेलसरे सहित महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने महत प्रयास किए.

Back to top button