अमरावती

‘एक करंजी दोन लाडू अनाथ अपंग व आदिवासींसोबत नाते जोडू’ उपक्रम

कल से होगा शुभारंभ

दर्यापुर/दि.17– दीपावली पर्व पर एक करंजी दोन लाडू अनाथ अपंग आदिवासींच्या सोबत नाते जोडू यह उपक्रम चलाया जाता है. विगत 12 वर्षों से यह उपक्रम निरंतर शुरु है. इस साल यह उपक्रम 18 से 20 नवंबर तक आमला, चंडिकापूर, भराडी बस्ती लेहगांव, मामना ,बनोसा आठवडी बाजार इन स्थानों पर जाकर वहां के आदिवासी बंधुओं को दिवाली का फराल वितरित किया जाएगा. श्री संत गाडगे महाराज बालगृह दर्यापुर व दर्यापुर के सामाजिक संघटन प्रतिनिधि व दर्यापुर में नए से स्थापित रोहिणी फाउंडेशन की ओर से यह उपक्रत दिवाली के बाद सातवें या आठवें दिन चलाया जाता है. इस उपक्रम में हमेशा सहयोग करनेवाले संस्था के प्रतिनिधियों ने अपनी ओर से दिया जाने वाला फराल गाडगे महाराज बालगृह, रतन बिल्डिंग, राठीपुरा में जमा करने का आह्वान आयोजक गजानन देशमुख व उनके सहयोगियों ने किया है.

Back to top button