अमरावती

विठ्ठल-विठ्ठल विठ्ठला…’ के जयकारों के साथ मनाया एकादशी पर्व

भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु, श्री लक्ष्मीनारायण-दुर्गा माता मंदिर में आयोजन

अमरावती /दि. २०  पौष महिने की मकर संक्रांति के पावन पर्व पर सतिधाम कॉम्प्लेक्स स्थित भगवान श्री लक्ष्मीनारायण-दुर्गा माता मंदिर में एकादशी का पर्व उत्साह से मनाया गया. इस अवसर भजन संध्या का आयोजन किया गया था. विठ्ठल-विठ्ठल विठ्ठला के जयकारों से मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया. सर्वप्रथम श्रीजी व माता रानी की पूजा अर्चना की गई. शाम ७ बजे भगवान श्रीहरी की आरती कर पश्चात मंदिर से जुडे श्रद्धालुओं द्वारा लाए गए फराली चिवडा, पेड़ा व अन्य मिष्ठान्न का भोग लगाया गया. शाम ७.३० बजे अंबानगरी के प्रसिद्ध श्री सितारामबाबा भजन मंडली की नंदा पांडे ने अपनी समध्ाुर वाणी से भगवान श्री गणेशजी आराधना के साथ भजन संध्या की शुरुआत की गई. इस अवसर पर देवा हो देवा गणपति देवा, बोल हरि, हरि-हरि बोल, विठ्ठल-विठ्ठल आदि भजन प्रस्तुत किए गए. एकादशी के पर्व पर भगवान श्रीजी व माता रानी का अलौकिक श्रृंगार मंदिर के पूजारी पंडित अशोक जोशी द्वारा किया गया. पूरे मंदिर को रौशनी से सजाया गया. दिन ब दिन एकादशी के पर्व पर मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता बढता जा रहा है. बुधवार १८ जनवरी को एकादशी के पर्व पश्चात भक्तों को प्रसाद बांटा गया. इस अवसर पर पंडित अशोक जोशी सहित दीपक अग्रवाल, हेमंत मालवीय, डॉ. रवींद्र विजयकर, संदीप मेहता, गणेशराव, बालकिसन पांडेय, श्रीनिवास आसोपा, नितेश पांडेय, राजेश शर्मा, जितु आडतिया, श्याम दीक्षित, जमुना मालविय, नंदा पांडे, सायली तिडके, संगीता हिरूलकर, नेहा राठी, साक्षी पांडे, सोनाली आसोपा, मंगला दूबे, प्रमिला यादव, रेखा यादव, नीलम मालवीय, कोमल महर्षि, सरिता गुप्ता, किरण लढ्ढा, खुशबु गुप्ता, संध्या गुप्ता, सरोज गुप्ता, रजनी गुप्ता, चमक अट्टल, संगीता लढ्ढा, चंद्रकला सरोदे, अनिता साहू, तुलसी गुप्ता, मंगलाबाई सहित भक्तगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button