अमरावती

भगवान श्री लक्ष्मीनारायण दुर्गा माता मंदिर में एकादशी पर्व संपन्न हुआ

अमरावती /दि.12 – पावन अंबानगरी में जोकि तपस्वी संतों की नगरी भी कहा जाता है. जिसमें नगरी के सतीधाम कॉम्लेक्स स्थित भगवान श्री लक्ष्मीनारायण-दुर्गा माता मंदिर में 9 दिसंबर शनिवार को एकादशी को एक पर्व के रुप में मनाया गया. जिसमें सर्वप्रथम श्रीजी के विग्रह की पुजा-अर्चना की गई व भगवान को फराली चिवडा, पेढा तथा केले व जाम का भोग मंदिर से जुडे श्रद्धालुओं द्वारा चढाया गया. तत्पश्चात शाम 7 बजे मंदिर के पुजारी पं. श्री अशोक जोशी महाराज द्वारा श्रीजी व दुर्गा माता कि, आरती की गई. पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा ‘भगवान श्री लक्ष्मीनारायण भगवान की जय, श्रीमान नारायण नारायण हरि हरि….’ जैसे जयघोषों में भगवान को लगाया गया भोग का प्रसाद डुप्पे में उपस्थित भक्तों में बांटा गया. इस अवसर पर महाराजजी द्वारा श्रीजी का अलौकिक श्रृंगार सबको मोहित सा कर रहा था तथा मंदिर को भी डेकोरेशन द्वारा सजाया गया था. पं. श्री अशोक जोशी महाराज ने बताया कि, 12 महिने में 24 एकादशी पडती है. जिन्हें मंदिर के पुजारी तथा मंदिर से जुडे भक्तों द्वारा हर एकादशी को एकादशी पर्व के रुप में मनाया जाता है. शास्त्रों में बताया गया है कि, भगवान श्री विष्णुजी को एकादशी बहुत प्रिय है तथा एकादशी के पावन दिन भगवान श्री लक्ष्मीनारायण के दर्शन व आरती का बहुत महत्व बताया गया है. इस पर्व पर श्रीजी का दर्शन व आरती में उपस्थित रहकर आप सभी श्रद्धालु भक्तगण पुण्य लाभ लेवे, ऐसा अनुरोध श्री महाराजजी द्वारा किया गया. उक्त अवसर पर असंख्य भक्तगण उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button