एकवीरा श्याम परिवार द्वारा बडनेरा में एकादशी श्याम कीर्तन
अमरावती/दि.5– एकादशी के पावन अवसर पर श्री श्याम मन्दिर झिरी बड़नेरा, बड़नेरा श्याम मित्र मंडल एवं श्री एकवीरा श्याम परिवार अमरावती के संयुक्त तत्वधान में आयोजित श्री श्याम संकीर्तन 3 जून को बड़नेरा श्री झिरी हनुमान संस्थान मे श्याम प्रेमियों की बड़ी भारी उपस्थिति मे उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ. श्याम मंदीर झिरी के ट्रस्टीगण एवं मनीष महाराज शर्मा (अमरावती) ने मिलकर बाबा की पतित पावन ज्योत प्रज्वलित कर बाबा का आव्हावन किया.
श्याम कीर्तन मे अमरावती एवं बड़नेरा के अधिकतम भजन प्रवाहकों ने बाबा के दरबार मे अपने भजनों के माध्यम से हजारी लगाई. भजन प्रवाहको मे अमोल तिवलकर, दीपक उपाध्याय, प्रवेश साहू, आकाश साहू, अमन गुप्ता, प्रतिक खरबड़े, सलोनी पेठे, सुनील भाऊ करोलकर, चंदू भैया बड़नेरा, संदीप जोशी, सागर जोशी, राजेश सैनी, राम वर्मा, स्वरश्री ताई कडू, महेश शर्मा, अनमोल गुप्ता एवं श्याम प्रेमी उपस्थित थे. अमरावती के सुप्रसिद्ध वादक कलाकार श्री सांवरिया म्युज़िकल ग्रुप ने सुमधुर संगीत का साथ दिया. बड़नेरा एवं अमरावती के श्याम प्रेमी बड़ी संख्या मे मंदीर प्रांगण मे भजनों का आनंद लेने पहुँचे थे.
बड़नेरा श्याम मंदीर ट्रस्टीगन, बड़नेरा श्याम मित्र मंडल एवं श्री एकवीरा श्याम परिवार ने संयुक्त रूप से मानस किया है कि प्रति माह की कृष्णपक्ष की एकादशी (छोटी एकादशी) को बड़नेरा श्याम मंदीर मे श्याम कीर्तन का आयोजन किया जायेगा, जिस कड़ी मे सोमवार 3 जून को प्रथम पुष्प अर्पित किया गया. इस भजन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंदीर ट्रस्टीगण, भजन प्रवाहकों, वादक कलाकार, बड़नेरा श्याम मित्र मंडल एवम्ं एकवीरा श्याम परिवार के सदस्यगण बबलू पांडे, कुनाल सोनी, संजय जैन, सतीश पडोले, भूषण तिवलकर, विशाल धांडेकर, मयूर मंदवानी, जय तायलकर, प्रेम मुंडे, राहुल जैस्वाल, आशीष बढ़िये, प्रज्वल काले, हिरु सचदेव, हर्ष कछुए, आस्तिक, सचिन खंडारे, ऋषिकेश पाटिल, अंकित वादव, नमन गुप्ता, राज गुप्ता, रोशन कडू, शिव अग्रवाल, यश अग्रवाल अपना सहयोग दिया.