अमरावती

एकांकीका स्पर्धा का हुआ शुभारंभ

रविवार, 27 दिसंबर को होगा पुरस्कार वितरण

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२६ – अखिल भारतीय मराठी नाट्य परिषद व अमरावती मनपा के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार व रविवार को एकांकीका स्पर्धा का आयोजन राजकमल चौक स्थित टाउन हॉल में किया गया हेै.
शनिवार को महापौर चेतन गावंडे के हाथों एकांकीका स्पर्धा का उद्घाटन हुआ. इस अवसर पर उपमहापौर कुसूम साहू, स्थायी सभापति राधा कुरिल, मनपा पक्ष नेता सुनील काले, पूर्व स्थायी समिति सभापति तुषार भारतीय मौजूद थे. शनिवार को विदुषक प्रतिष्ठान की ओर से सुबह 9.30 बजे एक होता बांबु काका, तिवसा के गुरुदेव संस्था व्दारा मातीतील रत्न, नाट्य सप्तक की ओर से शू, माही मानव संस्था व्दारा आकांत, चांदूर रेलवे के पिपल्स कला संच व्दारा लेखकाचा कुत्रा एकांकीका पेश की गई. वहीं 27 दिसंबर रविवार को अभिनव बहुउद्देश्यीय संस्था व्दारा उत्खनन, गंधर्व बहुउद्देश्यीय संस्था व्दारा अस्तीकलश, अंथइती नाट्य प्रतिष्ठान व्दारा जिग्री, संताजी महाविद्यालय व्दारा मुक्ताई, पुणे के स्नेहस्मीत व्दारा अल्प विराम एकांकीका प्रस्तूत की जाएगी. शाम 5 बजे पुरस्कार वितरण समारोह होगा. इस अवसर पर पूर्व महापौर विलास इंगोले, अभा मराठी नाट्य परिषद उपाध्यक्ष नरेश गडेकर, मनपा के विरोधी पक्षनेता बबलू शेखावत, शिक्षा सभापति आशिष गावंडे, शिक्षा व क्रीडा अधिकारी डॉ.अब्दुल राजीक मौजूद रहेंगे.

Related Articles

Back to top button