अमरावतीमुख्य समाचार

नारवटी गांव में एकलव्य स्कूल की रखी गई नींव

पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्च्युअल पध्दति से किया शुभारंभ

* सांसद नवनीत राणा ने लोकसभा में एकलव्य स्कूल की उठाई थी मांग

अमरावती/ दि.15 – केंद्र सरकार की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव उपक्रम चलाया जा रहा है. इस उपक्रम के तहत क्रांतिवीर बिरसा मुंडा जयंती निमित्त उनकी याद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों देशभर में 50 जगहों पर एकलव्य मॉडल रेसीडेंसियल स्कूल की नींव रखने के समारोह का आयोजन वर्च्युअल पध्दति से किया गया. इसमें अमरावती जिले के नारवटी गांव का भी समावेश है.
यहां बता दें कि, सांसद नवनीत राणा ने लोकसभा के अधिवेशन के दौरान मेलघाट इलाके में दो स्कूलें शुुरु करने की मांग की थी. उसमें प्रमुखता से एकलव्य स्कूल बनाने की विशेष मांग उठाई थी. लोकसभा में सांसद नवनीत राणा की मांग को मंजूर किया गया. जिनमें से नारवटी गांव में एकलव्य निवासी स्कूल जिसका निर्माण कार्य मूल्य 18 करोड रुपये है. उसकी नींव रखने का समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों सोमवार 15 नवंबर को वर्च्युअल पध्दति से किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल से वीडियो कान्फ्रन्स व्दारा वर्च्युअल मोड से एकलव्य स्कूल निर्माण की नींव रखी. देशभर के 50 जगहों में एकलव्य मॉडल रेसिडेन्सियल स्कूल की नींव रखी जाएगी. इस अवसर पर केंद्रीय आदिवासी विकास मंत्री अर्जुन मुंडा के अलावा वर्च्युअल पध्दति से सांसद नवनीत राणा, पालकमंत्री यशोमती ठाकुर, विधायक रवि राणा, आदिवासी विकास मंत्री के.सी.पाडवी, जिले के अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए.

Related Articles

Back to top button