एकनाथ शिंदे जिले में आते ही बडा धक्का, सैकडों महिला हुई ठाकरे गट में शामिल
वंदना घुगे का समावेश

* राजापेठ में लगे जयकारे- उद्धव साहेब ठाकरे, तुम आगे बढो – हम तुम्हारे साथ हैं
अमरावती /दि.9– प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अमरावती जिले में आये, तभी उनके गट को बडा धक्का लगाने का दावा शिवसेना उबाठा ने किया है. शिंदे गट में सक्रीय वंदना घुगे व उनकी सहयोगी महिला कार्यकर्ता जोश के साथ आज शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गट में) शामिल हो गई. उनका शिवसेना भवन, राजापेठ में जिला प्रमुख पराग गुडधे की उपस्थिति में स्वागत किया गया. महिला आघाडी की सहसंपर्कप्रमुख प्रतिभा बोपशेट्टी, जिला प्रमुख मनीषा टेंबरे, ज्योती अवघड, वर्धा संपर्कप्रमुख कांचन ठाकुर, छाया भारती के नेतृत्व में सैकडों महिलाओं ने शिवसेना की मशाल उठाई. उद्धव ठाकरे के जयकारें लगाये.
इनमें वंदना घुगे, शालिनी उगले, सुवर्णा काले, शीतल भरे, मीना बगले, स्वाती बाभूलकर, अश्विनी केचे, निर्मला वाट, मीना ठाकुर, रजनी घरडे, संगीता पुंड, अलका उभाड, पुष्पा गाले, चंद्रकला नरोडे, कांता इंगले, रुद्राबाई पुणकर, ममता गुल्हाने, माधवी सागर, सुचिता विखार, प्रिया राऊत, शारदा पुनसे, संगीता राऊत, नर्मदा भांडे, कौसल्या सरदार आदि का समावेश रहा. प्रवेश के समय इन महिला कार्यकर्ताओं ने छत्रपती शिवाजी महाराज की जय, जय भवानी जय शिवाजी, उद्धव साहेब ठाकरे तुम आगे बढो, हम तुम्हारे साथ है, की घोषणाओं से संपूर्ण परिसर गूंजायमान कर दिया था.