अमरावतीमहाराष्ट्र
एकनाथ शिंदे का जन्मदिन कॉमन मैन दिन

मुंबई /दि.31– प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना शिंदे गट के सर्वेसर्वा एकनाथ शिंदे का कल 1 फरवरी को जन्मदिवस है. उसे कॉमन मैन दिवस के रुप में मनाये जाने की घोषणा पार्टी ने की है. पूरे राज्य में आम आदमी के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे.
युवा सेना के कार्याध्यक्ष पूर्वेश सरनाईक ने बताया कि, सभी 36 जिलों में 61 सामान्य लोगों का सत्कार इस समय युवा सेना करेगी. इनमें किसान, मेहनतकश, वारकरी, लाडली बहना, स्वास्थ्य और सफाई कर्मचारी, असंगठित कामगार, विद्यार्थियों का समावेश रहेगा.