अमरावतीमहाराष्ट्र

एकनाथ वासनिक बने आंबेडकर मंच के अध्यक्ष

विशेष सभा में नई कार्यकारिणी की घोषणा

* सुरेश दांडगे सचिव, रामटेके कोषाध्यक्ष
अमरावती /दि.5– नालंदा बुद्ध विहार साई नगर में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अध्ययन मंच की विशेष सभा में नई कार्यकारिणी गठित करने का प्रस्ताव पारित कर एकनाथ वासनिक को अध्यक्ष, पद्माकर मंडलधरे को उपाध्यक्ष और सुरेश दांडगे को सचिव मनोनित किया गया.
शेष कार्यकारिणी ने अरुण रामटेके कोषाध्यक्ष, सुरज मंडले प्रसिद्धि प्रमुख बनाये गये है. सभा में निवर्तमान कार्यकारिणी के अच्छे कार्यों हेतु अभिनंदन किया गया. सभा में मंच के वर्तमान और पूर्व पदाधिकारी एवं सदस्य बहुसंख्या में उपस्थित थे. उनमें प्रमुखता से रवींद्र चवरे, विनायक दुधे, शंकर मेश्राम, गुणवंत बनसोड, विलास मोहोड, रवींद्र गेडाम, चंद्रकांत रामटेके आदि का समावेश रहा.

Back to top button