अमरावती

एकता आभूषण राज्य भूषण सम्मान-2023 से सम्मानित

संचालक राजेश अटलानी ने केंद्रीय मंत्री गडकरी के हाथों स्वीकारा सम्मान

* नागपुर में सम्मान समारोह का आयोजन
अमरावती/दि.21– देश के औद्योगिक व व्यवसायिक क्षेत्र में महाराष्ट्र ने हमेशा महत्वपूर्ण योगदान दिया है. राज्य के विकास में व्यवसायिक व औद्योगिक क्षेत्र में अपने कर्तव्य से महाराष्ट्र को आर्थिक दृष्टी से सक्षम करने में कई भूमिपुत्रों का हिस्सा रहा है. इसमें एकता आभूषण प्रा.लि. के संचालक राजेश अटलानी का भी समावेश है. राजेश अटलानी को नागपुर के होटल अशोका में 19 नवंबर को आयोजित समारोह में राज्य भूषण सम्मान प्रदान किया गया. सम्मान समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, कैबिनेट मंत्री सुधीर मुनगंटीवार, राज्यसभा सांसद अनिल बोंडे, सांसद नवनीत राणा, विधायक रवि राणा, विलास मराठे उपस्थित थे. उद्योजक राजेश अटलानी के एकता आभूषण प्रा.लि को राज्य भूषण सम्मान-2023 देकर सम्मानित किया गया. बतादें कि, राजेश अटलानी मूलत: परतवाडा निवासी है. उनकी जिद और मेहनत से ग्राहकों के लिए अमरावती सहित यवतमाल, अकोला में भी भव्य दिव्य प्रतिष्ठान ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया गया. राजेश अटलानी ने अपने परिवार समेत केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हाथों उक्त सम्मान स्वीकारा. उनकी इस उंची उडान की सर्वत्र सराहना हो रही है. उनकी माताश्री धनवंती अटलानी ने आशीर्वाद देकर उनकी प्रशंसा की तथा बडे भाई सुरेश अटलानी ने शुभकामनाएं देकर सत्कार किया. साथही एकता आभूषण प्रा.लि. के संचालक राजेश अटलानी की पत्नी सोनिया अटलानी, बेटी हर्षा अटलानी, मोहित अटलानी, यश अटलानी, मिहिर अटलानी समेत संपूर्ण एकता आभूषण परिसर ने राजेश अटलानी को शुभकामनाएं दी.

Related Articles

Back to top button