अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

एकता प्रॉपर्टी ब्रोकर असो. ने बांटे लड्डू

स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ

* रजिस्ट्रार ऑफिस पर धूम
अमरावती/दि.15- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सर्वत्र हर्षोल्लास का वातावरण रहने के साथ रजिस्ट्रार ऑफिस पर बडी धूमधाम रही. शान से तिरंगा झंडा पूर्व पालकमंत्री प्रविण पोटे और जेडीआर औतकर और क्रेडाई अध्यक्ष निलेश ठाकरे के हस्ते ध्वजारोहण किया गया. बल्लू पडोले, निलेश चितौले, श्रेयस पोटे, जयंत डेहनकर आदि भी प्रमुखता से उपस्थित थे. एकता प्रॉपर्टी ब्रोकर असो. ने अपनी वर्षो की परंपरा कायम रखी और सैकडों लोगों को बूंदी के लड्डू का सहर्ष वितरण किया.
असो. के अध्यक्ष कैलास गिरोलकर, सचिव राम श्रीवास, उपाध्यक्ष बंडू दाभने, मनीष खोडे, रवि वानखडे, सदस्य राहुल गिरोलकर,विनोद गिरोलकर, मनीष खुणे, दिपक गिरोलकर, रवि वाकोडे, मुकद्दर खां पठान, कुंदण पखाले, संजय शिरसाठ, सुधाकर, मोहोड, मोईन भाऊ, राजू माणे, सुनिल कोपरे, नितीन बावने, रत्नाकर राजुरकर आदि उपस्थित थे.

Back to top button