अमरावती- दि. 25 स्व. हरिदास काशीनाथ पाटिल का 66 वर्ष की उम्र में निधन हुआ. उनके निधन के पश्चात उनके परिवार पर आर्थिक संकट छा गया. जिसमें एकता रैली आयोजन समिति के मुख्य संयोजक राजू नन्नावरे ने उनके परिवार को उदरनिर्वाह के लिए समिति के पदाधिकारियों से व मित्रमंडल से सहकार्य करने का आवाहन किया था. समिति के सदस्यों व मित्रमंडल के सहकार्य से 22 हजार रूपये जमा हुए. सोमवार को प्रिया कालोनी, महादेव खोरी में राजू नन्नावरे के मार्गदर्शन में शोकसभा ली गई और स्व.हरिदास पाटिल को श्रध्दांजलि अर्पित की गई.
इस अवसर पर स्व. हरिदास पाटिल की प्रतिमा को पुष्पमाला अर्पित की गई ओर उसके पश्चात उनकी पत्नी प्रतिभा पाटिल को उषा कंपनी की पीको फाल मशीन व 11 हजार 400 रूपये राजू नन्नावरे, गोपीचंद मेश्राम, अरूण आठवले, सलीम मीरावाले, पी.बी. इंगले, एल.जे. वानखडे, डॉ. नितीन भागवत, राजेश फुले, मिलिंद कांबले के हस्ते प्रदान किए गये. इस समय सपना ठवरे, प्रिया पाटिल, संजना शेंडे, साधना गावंडे, प्रणय रामटेके, श्वेता रामटेके, अश्विन अडकने, प्रदीप भगत, पंडित ढेमरे, पंकज पाटिल, प्रमोद भगत, अशोक अडकने, छत्रपति ढेमरे, प्रशांत नगराले उपस्थित थे.