एकता रैली ने की कार्यक्रम की आचार संहिता घोषित
लोकसभा उम्मीदवार व नेताओं को मंच पर नहीं रहेगा प्रवेश
* समिति के मुख्य संयोजक नन्नावरे किया स्पष्ट
अमरावती/दि.6– एकता रैली ने कार्यक्रम की आचार संहिता घोषित की है. लोकसभा उम्मीदवार तथा नेता, राजनीतिक दल के अधिकृत नेता व पदाधिकारियों को 14 अप्रैल को डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती उत्सव समारोह, अमरावती एकता रॅली के मंच को भेंट देना, मंच पर उपस्थित रहना, प्रचार करना अथवा मार्गदर्शन करने के लिए पूरी तरह से पाबंदी लगाई है. समिति का शुद्ध उद्देश्य है कि, आदर्श आचार संहिता का पालन किया जाए. सामाजिक कार्यक्रम में किसी भी प्रकार से कोई राजनीति न हो तथा एकता रैली को किसी भी पार्टी अथवा दल का बैनर न लगे, इसके लिए एकता रैली ने आचार संहिता घोषित की है.
समिति के मुख्य संयोजक समाजभूषण राजूजी नन्नावरे ने बताया कि, पिछले 25 साल से राष्ट्रीय एकता और जातीय सलोखा निर्माण करने के उद्देश्य को लेकर हम कार्यरत है. किसी भी राजनीतिक दल अथवा नेता के समर्थक नहीं रहे है. इसके लिए इस वर्ष समिति के अध्यक्ष के रूप में गैर राजनीतिक व्यक्ति को जिम्मेदारी दी गई है. समिति द्वारा जारी की गई सभी नियमावली किसी भी राजनीतिक दल, संगठन अथवा नेता के खिलाफ नहीं है. समिति ने लागू किए निर्बंध केवल 14 अप्रैल डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती उत्सव समारोह, एकता रैली आयोजन समिती अमरावती के कार्यक्रम के लिए लागू रहेगी.