अमरावती

एकता सखी मंच ने विश्व महिला दिन मनाया

अमरावती/ दि.10– एकता सखी मंच द्वारा विश्व महिला दिन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी. एकता सखी मंच द्वारा जागतिक महिला दिन बड़े ही हरषोलहासे मनाया गया. स्थानीय जयसंतभ स्थित शारदा उद्योग मंदिर में मनाया गया. शारदा उद्योग मंदिर विगत 76 साल से अमरावती वासियों के सेवा के लिए कार्यरत है. शारदा उद्योग मंदिर का इतिहास बहुत पुराना है. इन्ही सभी बातों को देखते, एकता सखी मंच द्वारा शारदा उद्योग मंदिर में सर्व प्रथम माता सरस्वती का पूजन किया गया, तत्पश्चात शारदा उद्योग मंदिर में सेवा देने वाले महिला कर्मचारियों का भेंट तथा पुष्प देकर सत्कार किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित शारदा उद्योग मंदिर की संचालिका सौ स्वाती पाधयैताई, सौ. दिपाली चापोरकरताई, वनिता समाज की संचालिका सौ भारती हबरडे ताई का स्वागत-सत्कार शाल तथा पुष्प देकर किया गया. शारदा उद्योग मंदिर के मैनेजर श्री प्रसाद जोशी भैया, किशोर नाईकभैया कृष्ण राव इगले काका इनका पुष्प देकर सत्कार किया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु एकता सखी मंच की संयोजिका डॉ एडवोकेट नमिता तिवारी संचिता दुबे, रिना मिश्रा प्रीती शर्मा, बबिता शर्मा, ममता त्रिवेदी शर्मिला मिश्रा, किरण त्रिवेदी, गीता दीक्षित, कल्पना तिवारी रागिनी उबरकर गीता तिवारी साधना त्रिवेदी आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button