अमरावती

एकता सखी मंच व सोशल गृप ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

स्वामी समर्थ मंदिर परिसर में किया पौधारोपण

अमरावती/ दि. 6– एकता सखी मंच द्वारा विश्व पर्यावरण दिन का आयोजन हर वर्ष की तरह इस बार भी किया गया. एकता सखी मंच और एकता सोशल गृप की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर श्री स्वामी समर्थ देवस्थान परिसर में विविध प्रजाति के पौधे रोपे गए. बेल, पीपल आदि के पौधे लगाकर हर्षोल्लास से पर्यावरण दिवस मनाया.
कार्यक्रम में एकता सखी मंच की अध्यक्ष तथा विश्व हिंदू परिषद की मातृशक्ती महानगर प्रमुख डॉ. एड. नमिता राजकुमार तिवारी, आशा दीक्षित, शीला दीक्षित, भाजपा निमंत्रित सदस्य सुरेखा लुंगारे, सविता ठाकरे, बबिता शर्मा, आशा गुप्ता, दीपा चौहान, लक्ष्मी पांडे, योगिता गुडधे, राजश्री चाबुकस्वार, उषा राउतकर, कल्पना देशमुख, अर्चना कुबडे, प्रीति गुडधे, नलिनी गंगासागर, ज्योति नागे, कीर्ति मुराई, गतफणे, श्री स्वामी समर्थ देवस्थान के अध्यक्ष शिव कुमार बैस, ब्रह्मचारी महाराज देवस्थान के अध्यक्ष जयंत कदरे, हिंदू जनजागृती समिति अध्यक्ष निलेश टवलारे, चित्पावन ब्राह्मण महासंघ अमरावती के अध्यक्ष श्रीरंग फाटक, सूर्यकांत गुप्ता, हटवार, अभियंता राजकुमार तिवारी, श्याम शर्मा, रोशन मुले, सुरेश चवहाण आदि उपस्थित थे. सभी मान्यवरों ने पर्यावरण संवर्धन कैसे जरूरी है इस पर अपने विचार रखे. मातृशक्ती सृष्टि की जननी है और पर्यावरण संवर्धन के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है, यह संदेश दिया. कार्यक्रम के पश्चात वृक्ष संवर्धन पत्रक का वितरण किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए देवस्थान के सभी पदाधिकारियाेंं का सहयोग मिला.

Related Articles

Back to top button