अमरावती

एकता सखी मंच ने मनाया सावन महोत्सव

अमरावती/दि.21– स्थानीय एकता सखी मंच द्वारा हर वर्ष सावन माह में सावन महोत्सव का आयोजन किया जाता है और प्रत्येक सावन सोमवार को शिव मंदिरों में जाकर भगवान भोलेनाथ की पूरे विधि-विधान के साथ श्रध्दापूर्वक पूजा-अर्चना की जाती है. हर वर्ष की तरह इस बार भी एकता सखी मंच की महिला सदस्यों ने पवित्र सावन के पहले सोमवार को रामेश्वर धाम में बाबा भोलेनाथ का दुग्धाभिषेक व जलाभिषेक करते हुए शिवपिंड पर 1001 बेलपत्र अर्पित की गयी. सभी सखियों ने मिलकर भोलेनाथ बाबा के भजन गाए. तत्पश्चात मंदिर परिसर में उपवास के महाप्रसाद का वितरण किया गया.
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सफल बनाने के लिए एकता सखी मंच की डॉ. एड. नमिता तिवारी, ममता त्रिवेदी, किरण त्रिवेदी, प्रिती शर्मा, मुस्कान मिश्रा, लक्ष्मी मिश्रा, सविता दुबे, शिला सरवैया, बबिता शर्मा, लता आचार्य, माला मिश्रा, मंगला पांडे आदि ने महत प्रयास किये.

Related Articles

Back to top button