महाशिवरात्रि पर्व पर भक्तिमय हुआ एकता सखी मंच
भोलेनाथ-साईबाबा के भजनों से गूंज उठा परिसर

अमरावती/दि.3 – महाशिवरात्रि पर्व निमित्त साईनगर स्थित शिवसाई मंदिर में एकता सखी मंच की सभी सदस्याओं ने भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर बेल पत्री अर्पित की एवं महादेव और साईबाबा के भजन गाये. इस समय उपमहापौर कुसूम साहू ने भी भोलेनाथ के भजनों का आनंद लिया.
कार्यक्रम में एकता सखी मंच की एड. नमिता तिवारी, सरिता मिश्रा, शीला दीक्षित, रीना मिश्रा, ममता त्रिवेदी, संचिता दुबे, बबीता शर्मा, प्रीति शर्मा, मीना ओझा, शर्मिला मिश्रा, लक्ष्मी मिश्रा, छाया दुबे, किरण दुबे, सविता दुबे, मधु तिवारी, लता तिवारी आदि उपस्थित थी. कार्यक्रम को सफल बनाने श्री साई संस्थान ने सहयोग किया.