एकविरा स्कूल ऑफ ब्रिलियंट्स में वार्षिक क्रीडा संमेलन मनाया
कबड्डी खिलाडी आकाश मुंडे की उपस्थिति
दर्यापुर/दि.9-स्थानीय एकविरा स्कूल ऑफ ब्रिलियंट्स में दिसंबर माह में वार्षिक क्रीडा संमेलन आयोजित किया गया था. इस खेल सम्मेलन का उद्घाटन प्रो कबड्डी खिलाडी आकाश मुंडे की मुख्य उपस्थिति में किया गया. दर्यापुर के कर्तव्यनिष्ठ थानेदार सुनील वानखडे ने क्रीडा रॅली को हरी झंडी दिखाकर मार्गस्थ किया. इस रॅली में छत्रपति शिवाजी महाराज, झांसी की राणी की हुबहू वेशभूषा छात्रों ने की थी. इस रैली में अश्व जिप्सी बुलेट व विद्यार्थी आकर्षण का केंद्रबिंदू रहे. रैली स्कूल में पहुंचने के बाद प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति में क्रीडा स्पर्धा का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर क्रीडा शिक्षक विजय शिरसाठ, अर्चना साखरे, दीपिका गुलवाडे ने छात्रों से भरपूर तैयारी करवाई थी, जिससे यह स्पर्धा सफल हुई. स्पर्धा के लिए शुभम घाटे, अनिल बोबडे, प्रवीण पांडे ने सहयोग किया. इस क्रीडा स्पर्धा की प्रशंसा विश्वस्त मंडल ने की. कार्यक्रम की प्रस्तावना प्राचार्य लिझेश रामकृष्णन ने रखी.