अमरावती

एकवीरा स्कूल ऑफ ब्रिलियंट्स ने लिया पालक हित का निर्णय

नये शैक्षणिक सत्र में 80 प्रतिशत शालेय फीस

दर्यापुर/प्रतिनिधि दि.२४कोरोना वैश्विक महामारी के चलते एकविरा स्कूल ऑफ ब्रिलियंट्स दर्यापुर में कोरोना काल में विद्यार्थियों को ऑनलाइन पध्दति से शिक्षा दे अग्रस्थान प्राप्त किया. स्कूल ने सालभर ऑनलाइन तरीके से 20 आठवडी परीक्षा, 2 पेरीओडीक परीक्षा व 2 सत्र परीक्षा लेकर विद्यार्थियों का मूल्यांकन भी किया है.
इसके साथ ही शालेय प्रशासन ने नये शैक्षणिक सत्र में 20 प्रतिशत से शैक्षणिक फीस कम करने का निर्णय लिया है व यह फीस पांच चरणों में भरने की सहूलियत दी है. नये प्रवेशित विद्यार्थियों को प्रवेश फीस नहीं लगेगी. जिन विद्यार्थियों को अपनी गत वर्ष की पुस्तकें शाला में जमा करनी है, वे शाला में पुस्तकें जमा कर सकते हैं. कोरोना काल में की गई सामाजिक मदद निमित्त ऐसे विद्यार्थियों को शाला की ओर से प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत भी किया जाएगा.

Back to top button