दर्यापुर/दि.12-यहां के एकविरा स्कूल के छात्रों ने क्षेत्र भेंट अंतर्गत शहर के प्रसिद्ध मॉल व्ही एम मार्ट को प्रत्यक्ष भेंट देकर दैनंदिन जीवन की जीवनावश्यक वस्तू खरीदी के पाठ लिए. इस अवसर पर छात्रों ने वस्तू की कीमत, एक्सपायरी डेट के बारे में जानकारी प्राप्त की. तथा वस्तू खरीदी पर डिस्काउंट ऑफर क्या होता है, तथा अन्य जरूरी जानकारी हासिल की. छात्रों को प्रत्यक्ष वस्तू खरीदी करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, इस बारे में मार्गदर्शन किया गया. इस सराहनीय उपक्रम का आयोजन कक्षाध्यापक, विषय शिक्षकों के मार्गदर्शन में किया गया.