राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर एकवीरा मंदिर जगमग
अमरावती /दि.23– अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर में पिछले वर्ष 22 जनवरी को रामलला की प्राणप्रतिष्ठा की गई थी. अंगे्रजी कैलेंडर के हिसाब से इस दिन विशेष पर गत शाम एकवीरा देवी मंदिर में दीप प्रज्वलित किये गये और देवी तथा प्रभु श्री राम की महाआरती की गई. सैकडों की संख्या में भाविकों ने श्रद्धापूर्वक महाआरती में सहभाग किया. भगवान श्री राम के जयकारे से संपूर्ण मंदिर परिसर गूंज उठा था. आरती पश्चात सभी को द्रोन में प्रसादी का वितरण किया गया.
प्रारंभ में राम दरबार की प्रतिमाओं का मान्यवरों के हस्ते अभिषेक, पूजन किया गया. उपरान्त भोग अर्पित किया गया. तत्पश्चात आरती की गई. इस समय एकवीरा देवी संस्थान के अध्यक्ष डॉ. अनिल खरैया, ट्रस्टी दीपक सब्जीवाले, चंद्रशेखर कुलकर्णी, पूर्व नगरसेविका स्वाती कुलकर्णी, प्रबंधक शरद अग्रवाल और आरती मंडल के सभी सदस्य उपस्थित थे. आरती का सभी को लाभ मिलने से भाविक प्रसन्न हो गये थे. स्वयं को भाग्यशाली मान रहे थे. मंदिर परिसर में दीपों की जगमगाहट की गई.