अपने दम पर मनपा चुनाव लडेगी आजाद समाज पार्टी
वंचित बहुजन के सिद्धार्थ देवरे ने आजाद समाज पार्टी में किया प्रवेश
* पत्रवार्ता में दी गई जानकारी
अमरावती/दि.3 – आगामी समय में होने जा रहे स्थानीय स्वायत्त निकायों के चुनाव आजाद समाज पार्टी अपने अकेले के दम पर पूरी ताकत के साथ लडेगी. जिसके लिए समाज के सुशिक्षित व प्रमाणित उम्मीदवारों के साक्षात्कार भी लिये जा रहे है. इसी तरह विगत 30 जनवरी को आजाद समाज पार्टी के मुखिया एड. चंद्रशेखर आजाद से नागपुर में वंचित बहुजन आघाडी के सिद्धार्थ देवरे ने भेंट करते हुए विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई और सिद्धार्थ देवरे ने वंचित बहुजन आघाडी छोडकर आजाद समाज पार्टी में प्रवेश किया. इस आशय की जानकारी आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा दी गई.
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, शाहू, फुले व आंबेडकर के विचारों को समूचे महाराष्ट्र में प्रसारित करने का संकल्प लेते हुए सिद्धार्थ देवरे ने आजाद समाज पार्टी में प्रवेश किया है. जिन्हें जल्द ही पार्टी में बडी जिम्मेदारी दिये जाने की संभावना है. जिसके साथ ही पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद व केंद्रीय प्रभारी गौरीप्रसाद उपासक के मार्गदर्शन में समूचे राज्यभर आजाद समाज पार्टी का सदस्यता पंजीयन अभियान भी चल रहा है. जिसे राज्य की आंबेडकरी जनता की ओर से जबर्दस्त प्रतिसाद भी मिल रहा है.
इस पत्रवार्ता में आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष सनी चव्हाण सहित प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद मेश्राम, विभाग प्रमुख सिद्धार्थ देवरे, जिला महासचिव रवि फुले, शहराध्यक्ष विपुल चांदे, शहर उपाध्यक्ष लक्ष्मण चाकणकर, शहर सचिव शेख मुश्ताक, जिला उपाध्यक्ष विजय सवई, शहर महासचिव जंजीर टांक, शहर उपाध्यक्ष जितू रामटेके सहित महेंद्र गायकवाड, मेहराजुन्नीसा अ. शकील, भूषण राउत व धर्मपाल पिलावन आदि उपस्थित थे.