अमरावतीमहाराष्ट्र

बडे ने छोटे भाई पर किया कातिलाना हमला

लालखडी में वारदात

अमरावती/ दि.8-लालखडी के जाफरिया मस्जिद के सामने मंगलवार की सुबह एक व्यक्ति ने घर के हिस्से के बंटवारे को लेकर छोटे भाई पर जानलेवा हमला कर दिया. जख्मी मो. बेग रशीद बेग को जिला अस्पताल में दाखिल किया गया है. उसकी शिकायत और बयान पर पुलिस ने आरोपी शफीक बेग उर्फ बबलू रशीद बेग के विरूध्द दफा 307, 504 के तहत अपराध दर्ज किया है. पुलिस ने इर्विन अस्पताल जाकर मो. बेग का बयान दर्ज किया.

मोहम्मद बेग ने पुलिस को बताया कि मंगलवार सुबह उसके भाई से झगडा हुआ. भाई ने घर की हिस्सेदारी की 30 हजार रूपए मांगे. अन्यथा मो. बेग से उसका ऑटो देने कहा. इस बात पर मो. ने मना कर दिया तब शरीफ बेग उससे गाली गलौच करने लगा. फिर चाकू निकालकर शरीफ ने मोहम्मद पर सपासप वार किए. चाकू कंधे के पीछे लगा. बबलू वहां से भाग गया. मोहम्मद को उसकी पत्नी और भाभी ने इर्विन अस्पताल पहुंचाया.

Back to top button