अमरावतीमहाराष्ट्र
बडे भाई पर लोहे की रॉड से हमला

अमरावती /दि.10– नशे में धूत एक युवक ने अपने पिता के साथ घर पहुंचकर विवाद किया और बडे भाई के मध्यस्थी करने पर उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. इस घटना में बडे भाई का हाथ फैक्चर हो गया. जख्मी का नाम गिरीष देशमुख 35 है. यह घटना राजापेठ थाना क्षेत्र में आने वाले विजय नगर की है. पुलिस ने गिरीष देशमुख की शिकायत पर धीरज देशमुख के खिलाफ मामला दर्ज किया है.