अमरावती

बडे भाई ने छोटे भाई के पेट में मारा पेचकस

वाडीपुरा पुसला की घटना

शेंदुरजनाघाट प्रतिनिधि/दि. २६ – पुराने विवाद को लेकर आरोपी बडे भाई ने छोटे भाई के पेट में पेचकस मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया. यह सनसनीखेज घटना शेंदुरजनाघाट पुलिस थाना क्षेत्र के वाडीपुरा पुसला में घटी. पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु की है. वासुदेव श्रीराम नानोटकर (३२, पुसला) यह पेचकस से किये गए हमले में गंभीर रुप से घायल युवक का नाम है. हरिश श्रीरामजी नानोटकर (३८) यह कातिलाना हमला करने वाले आरोपी बडे भाई का नाम है. शेंदुरजनाघाट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छोटा भाई वासुदेव घर के सामने बैठा था. उस समय बडा भाई आरोपी हरिष वहां आया और घरेलु पुराने विवाद को लेकर गालियां देने लगा. इतना ही नहीं तो अपने पास रखा लोहे का पेचकस निकालकर वासुदेव के पेट व पीठ पर सपासप वार कर घायल कर दिया. पुलिस ने घायल वासुदेव नानोटकर के बयान के आधार पर हरिश नानोटकर के खिलाफ दफा ३२६, ५०४ के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाशी शुरु की है.

Back to top button