अमरावती

ज्येष्ठ नागरिकों ने लिया वैक्सीनेशन का लाभ

पर्यटन नगरी में हुआ आयोजन

चिखलदरा/दि.8 – शासन की ओर से स्थानीय ग्रामीण अस्पताल में 60 वर्ष की आयु अथवा इससे अधिक आयु वर्ग के लिए कोरोना जैसी घातक जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन की व्यवस्था है. वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. संजय पवार ने स्थानीय ग्रामीण अस्पताल में इस वैक्सीनेशन की उपलब्धता की जानकारी दी. नगराध्यक्ष श्रीमती विजया सोमवंशी के हाथोें वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन हुआ.
इस अवसर पर तहसील वैद्यकीय अधिकारी डॉ. सतीश प्रधान, डॉ. पंकज बोरकर, समाजसेवी अशरफ भाई, पूर्व नगराध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोमवंशी उपस्थित थे. पहले ही दिन लगभग दस नागरिकोें ने इसका लाभ लिया. जिनमें जेष्ठ व्यवसायी रमेश पचोरी, कलावती पचोरी, डॉ. वर्धमान लांडगे, दिनेश खापर्डे, टिल्लु तिवारी का समावेश था. वैद्यकीय अधिकारी डॉ. संजय पवार ने इस अवसर पर नगराध्यक्ष विजयाताई की शंकाओें का समाधान कर इससे किसी प्रकार की शंका न करते हुए टीकाकरण का आग्रह किया तथा भविष्य में इसकी आवश्यकता को देखते हुए उपस्थितों से इसका प्रचार-प्रसार करने का आग्रह किया. उल्लेखनीय है कि तहसील का एक मात्र ग्रामीण अस्पताल है. जिससे इस प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. वैक्सीनेशन हेतु सिस्टर प्रियंका दुधे, कल्पना नेबाडे ने सहयोग किया.

Related Articles

Back to top button