अमरावती

निर्वाचन क्षेत्र के वृद्ध और नेत्रहीन लोगों को द़ृष्टि मिलने के हमेशा तत्पर

विधायक बलवंत वानखडे का कथन

मोर्शी / दि.१३ -बॉम्बे हँगिंग गार्डन मुंबई दमानी आय हॉस्पिटल अकोला, श्री दे. झा. वाकपंजर चॅरिटेबल ट्रस्ट लेहगांव और विधायक बलवंत वानखडे के संयुक्त तत्वावधान में हाल ही में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा व नेत्र शल्यक्रिया शिविर का आयोजन किया गया. येवदा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आयोजित इस शिविर का दर्यापुर-अंजनगांव सुर्जी, अचलपुर शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों वरिष्ठ नागरिक व नेत्रहीन मरीजों ने लाभ लिया. इस अवसर पर विधायक बलवंत वानखडे ने कहा कि, वृद्धजनों व नेत्रहीन लोगों को सेवा देने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे. शिविर में जांच होने वाले ५१० वरिष्ठ नागरिकों की निशुल्क मोतियाबिंद शल्यक्रिया दम्माणी नेत्र अस्पताल, अकोला में होगी. इसके तहत १० मार्च को अंजनगांव सुर्जी तहसील के दहिगांव में कमल श्रीराम बुडकर,नम्रदा इंगले, विमल शामराव तायडे, सविता पारखडे, नागोषे, सुशीला गावंडे, साहेबराव इंगले, सुरेश इंगले, भीमराव चांडोने, प्रभा बाई सावले इन मरीजों की पहली फेरी शल्यक्रिया के लिए दम्मानी नेत्र अस्पताल अकोला में विधायक बलवंत वानखेडे मित्र परिवार द्वारा भेजा गया. इस अवसर पर दे.झा. वाकपांजर चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव नितेश वानखडे, डॉ.नालट, पुरुषोत्तम घोगरे, कैलाश शिरसाट, बुधभूषण गवई, यश अहेर ने उपस्थित रहकर सहयोग किया.

Related Articles

Back to top button