अमरावतीमुख्य समाचार

पेढी नदी में डूबने से बुजुर्ग की मौत

वलगांव पुलिस थाने में अपराध दर्ज

अमरावती/ दि.29 – वलगांव थाना क्षेत्र के नांदुरा पुनर्वास क्षेत्र से बहने वाली पेढी नदी में डूबने से बुजुर्ग की मौत हो गई. यह घटना गुरुवार की शाम सामने आयी.
मिली जानकारी के अनुसार नांदुरा पुनर्वास में रहने वाले सुर्यभान सुरजुसे (60) गुरुवार की दोपहर में पेढी नदी में नहाने व कपडे धोने के लिए गये थे. इस समय नदी के पानी में पैर फिसलने से उनकी डूबने से मौत हो गई. वलगांव पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर बुजुर्ग को गोताखोरों की सहायता से बाहर निकाला और इर्विन अस्पताल लाया. जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. वलगांव पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है.

Back to top button