अमरावतीमहाराष्ट्र

दुपहिया हादसे में बुजुर्ग घायल

अमरावती/ दि.7– स्थानीय मालटेकडी रोड पर पुलिस पेट्रोल पंप के निकट कल 6 अप्रैल को सुबह 11 बजे मोपेड पर सवार होकर जा रहे बुजुर्ग व्यक्ति को मोटर साइकिल पर आ रहे युवक ने जोरदार टक्कर मारी. जिससे मोपेड सवार गणेश पेडाम (65) सहित उनके दामाद के पैरों में गंभीर चोटे आयी. साथ ही इलाज हेतु अस्पताल पहुुचने पर डॉक्टर ने पांव में फैक्चर रहने की बात कही. शिकायत के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने मोटर साइकिल क्रमांक एम.एच.27 डी डब्ल्यू 4724 के चालक रोहित जाधव के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की है.

Back to top button