
अकोला/दि.18 – जिले के पातूर शहर में विगत 12 अप्रैल की रात तेज धारदार हथियार से वार करते हुए सैयद जाकीर सैयद मोहीद्दीन (60, मुजावरपुरा) नामक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई थी. जिसकी जांच करते हुए पातूर पुलिस ने तीन आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया. जिसके बाद पता चला कि, खेत के पगडंडी रास्ते को लेकर हुए विवाद के चलते यह हत्याकांड घटित हुआ था.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक विगत 12 अप्रैल की शाम सैयद जाकीर पातूर-तुलजापुर रास्ते के निकट स्थित अपने खेत में जानवरों को चारा देने के बाद अपने घर की ओर लौट रहे थे तभी इजरार खान मुकद्दर खान, अल्तमश खान शहजाद खान व नवाज शाह बरकत शाह ने सैयद जाकीर को घेरकर उनके साथ झगडा करते हुए उन पर तेज धारदार चाकू से सपासप वार किए थे. इस हमले में बुरी तरह घायल सैयद जाकीर की मौत हो गई थी. पश्चात मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया. मामले की जांच जारी है.