
वरुड प्रतिनिधि/दि.२१ – तेज रफ्तार व अनियंत्रित बोलेरो पिकअप वाहन की टक्कर में ६२ वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. यह हादसा शुक्रवार के शाम ७ बजे के करीब विश्राम गृह के पास हुआ. वरुड पुलिस ने मिनी ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. मृतक का नाम गजानन वालोदे (६२) बताया गया है. मिली जानाकारी के अनुसार जरुड में रहने वाले गजानन वालोदे वरुड से जरुड जा रहे थे तभी बोलेरो पिकअप वाहन नंबर एमएच २७/ए्नस ७६४१ ने उनको टक्कर मार दी. हादसे में गाजनन वालोदे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. भूषण वालोदे की शिकायत पर वरुड पुलिस ने बोलेरो चालक के खिलाफ धारा ३०४ अ, २७९ के तहत अपराध दर्ज किया है.